टेस्ट में शतक लगाने वाले 7 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज, इस खिलाड़ी ने 46 की उम्र में लगाया शतक

क्रिकेट में आज खिलाड़ी जहां 30 से 40 साल की उम्र के बीच ही संन्यास ले रहे हैं. वहीं एक समय था, जब खिलाड़ी 40 से ज्यादा की उम्र तक अपनी टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे. इस उम्र में भी बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन बरसते थे. अगर बात करें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में किस बल्लेबाज ने शतक लगाया है तो, सबसे ऊपर नाम इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जैक हॉब्स का आता है, जिन्होंने 46 साल और 82 दिन की उम्र में शतक लगाकर इतिहास रच दिया था.

टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज

  • जैक हॉब्स

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जैक हॉब्स इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. जैक ने 46 साल और 82 दिन की उम्र में साल 1929 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 142 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.

  • पैट्सी हेंड्रेन

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड के ही खिलाड़ी हैं. उनका नाम पैट्सी हेंड्रेन है. पैट्सी ने साल 1934 में 45 साल और 151 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 रनों की पारी खेली थी.

  • वारेन ब्रैड्सली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी वारेन ब्रैड्सली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. वारेन ने साल 1926 में इंग्लैंड के खिलाफ 43 साल और 202 दिन की उम्र में 193 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

  • डेव नोर्स

साउथ अफ्रीका के डेव नोर्स का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. डेव ने साल 1921 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 साल और 291 दिन की उम्र में 111 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा था.

  • फ्रैंक वूली

इंग्लैंड के खिलाड़ी फ्रैंक वूली इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. फ्रैंक ने साल 1929 में 42 साल और 61 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 154 रनों की पारी खेली.

  • मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मिस्बाह उल हक का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. मिस्बाह ने साल 2016 में 42 साल और 47 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा था.

  • एरिक रोवन

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एरिक रोवन इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. एरिक ने साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ 42 साल और 6 दिन की उम्र में 236 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें-

टीम इंडिया के कितने क्रिकेटर हैं मांसाहारी? कौन-कौन है शुद्ध शाकाहारी? हैरान कर देगी लिस्ट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *