3 साल के बच्चे ने खोजा पीला पत्थर, बाप ने ध्यान से देखा तो चमक उठीं आंखें, दौड़ा-दौड़ा पहुंच गया वैज्ञानिकों के पास

Last Updated:

Toddler discovers Hidden Treasure: एक छोटे से बच्चे ने वो काम कर दिखाया, जिसके लिए मेटल डिटेक्टर लेकर लोग यहां-वहां घूमते रहते हैं. 3 साल के बच्चे ने 500 वर्षों पुराना एक खजाना ढूंढ लिया, जिसे देखकर पुरातत्व वै…और पढ़ें

बच्चे ने ढूंढ निकाला गड़ा हुआ धन. (AI Generated)
आपने ऐसी कई कहानियां सुनी होंगी, जहां लोगों को जमीन के नीचे गड़ा हुआ धन मिल जाए. ये ऐसे खजाने होते हैं, जिन्हें कभी किसी ने दबाया और फिर भूल गया या फिर लौटकर आ ही नहीं पाया. बहुत से लोग मेटल डिटेक्टर की मदद से इनकी खोज करते रहते हैं. इंग्लैंड में एक तीन साल के बच्चे ने ऐसा ही एक खजाना ढूंढ निकाला, जब वो अपने पिता के साथ खेत में मौजूद था.
एक छोटे से बच्चे ने वो काम कर दिखाया, जिसके लिए मेटल डिटेक्टर लेकर लोग यहां-वहां घूमते रहते हैं. 3 साल के बच्चे ने 500 वर्षों पुराना एक खजाना ढूंढ लिया, जिसे देखकर पुरातत्व वैज्ञानिक भी हैरान रह गए. किसी को उम्मीद नहीं थी एक ऐसे बच्चे के हाथों ये ये दिलचस्प खोज हुई है, जो अभी ठीक से बोलना भी नहीं जानता है.

कैसे बच्चे के हाथ लग गया खजाना?

पहली बार मेटल डिटेक्टर इस्तेमाल करते हुए एक छोटे से बच्चे ने अनोखी खोज की है. यह घटना साल 2009 में हुई थी, जब जेम्स नाम का यह बच्चा अपने पिता के साथ एसेक्स के हॉकलि के पास एक खेत में मौजूद था. उसके पिता मेटल डिटेक्टर से खजाना खोजने निकले थे. जैसे ही जेम्स ने अपने पिता का मेटल डिटेक्टर चलाया, मशीन ने अचानक बीप की आवाज की. उन्होंने जमीन खोदी और वहां से एक 500 साल पुराना सोने का पेंडेंट निकला. इस पेंडेंट की कीमत लगभग 4 मिलियन डॉलर यानि करीब 33 करोड़ रुपये आंकी गई है.

View this post on Instagram

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *