35 साल की भाभी के साथ 26 साल का देवर चार दिन से था गायब, घर वालों के सामने दोनों ने वॉटरफॉल में लगा दी छलांग

मऊगंज थाने के बहुती जलप्रपात में एक देवर और भाभी ने छलांग लगा दी। देवर और भाभी पिछले 4 दिनों से घर से गायब थे। दोनों के बहुती जलप्रपात के होने की सूचना पर घर वाले जब पहुंचे तो उन्होंने एक एक करके जलप्रपात में छलांग लगा दी। देवर ने भाभी की मांग भरते हुए एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर डाला था।

By Shyam Mishra

Publish Date: Fri, 25 Jul 2025 03:53:52 PM (IST)

Updated Date: Fri, 25 Jul 2025 03:58:07 PM (IST)

देवर भाभी ने बहुती जलप्रपात में लगाई छलांग

नईदुनिया प्रतिनिधि,मऊगंज/ रीवा: जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुती जलप्रपात में एक देवर और भाभी ने छलांग लगा दी है। घटना गत बुधवार की देर शाम की बताई गई है। सूचना मिलने की साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों तथा गोताखोरों के मदद से उनकी तलाश शुरू कर दी है।

नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया है कि देवर-भाभी ने परिवार के सामने बहुती वाटरफॉल में छलांग लगा दी। इससे पहले दोनों ने मांग भरने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है। घटना बुधवार शाम की है।

पुलिस ने बताया कि देवरा खटखरी के ग्राम तेलिया बूढ़ के रहने वाले दिनेश साहू उम्र 26 वर्ष और उसकी भाभी शकुंतला साहू उम्र 35 वर्ष चार दिन से लापता थे। गत बुधवार देर शाम को दोनों बहुती वाटरफॉल पर पहुंचे। उनके परिजन उन्हें समझाने मौके पर पहुंचे थे जिन्हें देखते ही दोनों ने बहुती जलप्रपात छलांग लगा दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी। नईगढ़ी और शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रात होने के कारण सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया। गुरुवार सुबह दोनों की तलाश शुरू की गई।

चार दिन पहले ही लापता हो गए थे दोनों

पुलिस ने बताया कि दिनेश के चाचा राजबली साहू ने अपने बयान में बताया है कि गत 19 जुलाई को शकुंतला और दिनेश घर से कही चले गए थे। आसपास तलाश करने के बाद पता चला कि दोनों छत्तीसगढ़ चले गए हैं। गत बुधवार को दिनेश ने मोबाइल पर दोनों का फोटो लगाया, जिसमें वो शकुंतला की मांग में सिंदूर डाल रहा था।

राजबली साहू ने बताया कि दोनों के बहुती वाटरफॉल पर होने की सूचना मिली। शकुंतला की मां परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और हमें भी सूचना दी। हम सभी जलप्रपात पहुंचे और उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने छलांग लगा दी।

घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया है कि बहुती जलप्रपात पर दोनों चुपचाप बैठे थे। कुछ लोग वहां आए और उनसे बातचीत करने का प्रयास करने लगे। कोई कुछ समझ ही नहीं पाया और लड़के ने छलांग लगा दी। इसके बाद महिला भी कूद गई।

यह भी पढ़ें:‘भोपाल नवाब देशभक्त नहीं गद्दार था, उसके नाम पर कोई जगह हो तो नाम बदला जाए’, MP के मंत्री का बयान

15 साल पहले हुई थी शादी, 3 बेटियां भी हैं

शाहपुर के ग्राम गौरी के रहने वाले शकुंतला साहू के पिता चंद्रशेखर साहू ने बताया, करीब 15 साल पहले बेटी का विवाह हीरालाल साहू से किया था। विवाह के बाद से सब कुछ सामान्य चल रहा था। उनकी तीन बच्चियां भी हैं। बेटी ने कभी कोई शिकायत नहीं की। पता नहीं उसने अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया।

यह पूरा मामला आपसी संबंध व प्यार से जुड़ा हुआ है। दोनों जलप्रपात में चलांग लगा दी है। जिनकी तलाश की जा रही है। स्थानी लोगों एवं परिजनों की सूचना पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है। इंस्टाग्राम में उसने कौन सी वीडियो डाली है अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। दोनों ही परिवार वालों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं।

-जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी नईगढ़ी, मऊगंज

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *