मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर जबरदस्त गेंदबाजी की थी. सिराज, बुमराह की गैरमौजूदगी में एक अलग गेंदबाज बनकर उभरे थे. सिराज के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने उनकी जमकर तारीफ की है. सचिन ने सिराज को जिगरे वाला गेंदबाज बताया. सचिन ने इस दौरान सिराज के एटीट्यूड की भी सराहना की.
बल्लेबाज ऐसे गेंदबाज को खेलना पसंद नहीं करते- सचिन
सचिन ने सिराज के एटीट्यूड की तारीफ करते हुए कहा कि एक तेज गेंदबाज के तौर पर उनमें बेहतरीन गुण हैं. उन्होंने बताया कि, “स्कोरबोर्ड पर चाहे जैसा भी स्कोर हो, सिराज का एटीट्यूड कभी नहीं बदलता, और यही एक तेज गेंदबाज की खासियत होती है. सचिन ने कहा कि 1000 से ज्यादा गेंद फेंकने के बाद भी अगर सिराज 140 किमी/घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे, तो यह उनकी हिम्मत और जिगरे को दिखाता है. बल्लेबाज ऐसे गेंदबाज को खेलना पसंद नहीं करते.”
सचिन ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि वह लगातार पिछले कुछ समय से भारत के लिए प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने ऐसा ही किया. सचिन का मानना है कि सिराज को क्रेडिट नहीं मिलता, जो वो डिजर्व करते हैं.
इंग्लैंड में चमके थे मोहम्मद सिराज
सिराज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सिराज ने 5 मैचों की 10 पारियों में 23 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने दो पांच विकेट हॉल लिए. बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज एक अलग गेंदबाज बनकर उभरे. सिराज ने पहले एजबेस्टन में पांच विकेट हॉल लिया. इसके बाद सिराज ने आखिरी टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लेकर, भारतीय टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. जिसकी वजह से भारतीय टीम सीरीज 2-2 से बराबर करने में कामयाब हुई थी.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कितने मैच खेलेगी टीम इंडिया? जानिए सभी डिटेल्स
.