6000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Tecno Spark Go 5G फोन, कीमत 10,000 रुपये से कम

Tecno ने भारत में एक नया किफायती 5G फोन लॉन्च किया है, जिसमें 6000mAh की बैटरी है और इसकी कीमत Rs 10,000 से कम है. कंपनी का दावा है कि यह अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे पतला फोन है. Spark सीरीज में यह नया फोन पीछे की तरफ एक अनोखे कैमरा सेटअप के साथ आता है और यह सीरीज का पहला 5G फोन है जिसमें 6000mAh की बैटरी है. यहां इस स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारी दी गई है.

Tecno Spark Go 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता
Tecno Spark Go 5G एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आता है: 4GB RAM + 128GB, जिसकी कीमत Rs 9,999 है. यह चार कलर ऑप्‍शन में उपलब्ध है: Sky Blue, Ink Black, Turkish Green, और Heritage Inspired Bikaner Red.

यह फोन 21 अगस्‍त से Flipkart और अन्य प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Tecno Spark Go 5G फीचर्स

डिजाइन: सिर्फ 7.99mm पतला, यह बजट सेगमेंट में सबसे पतले फोनों में से एक है. इसमें धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग भी है.

डिस्प्ले: इसमें 6.74-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और डायनामिक आइलैंड जैसा फीचर है.

परफॉर्मेंस: यह फोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इसमें 4GB फिजिकल RAM और 4GB वर्चुअल RAM के साथ 128GB एक्सपैंडेबल इंटरनल स्टोरेज है.

बैटरी: इसमें 6000mAh की बैटरी और USB टाइप-C चार्जिंग है.

रियर कैमरा : 50MP मुख्य सेंसर और एक सेकेंडरी कैमरा के साथ डुअल-कैमरा सेटअप.

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP कैमरा.

सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 15 पर आधारित HiOS पर चलता है और Ella AI असिस्टेंट को सपोर्ट करता है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *