ICC Rankings में टीम इंडिया की बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में कुल 5 भारतीय खिलाड़ी No-1

आईसीसी रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम की बादशाहत बनी हुई है. वनडे और टी20 में टीम इंडिया दुनिया की नंबर-1 टीम है. तीनों फॉर्मेट (Test, ODI और T20I) की अलग-अलग केटेगरी में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा समेत 5 भारतीय प्लेयर्स नंबर-1 पर हैं. आईसीसी ने बुधवार, 30 जुलाई को ताजा रैंकिंग जारी की. जानिए इसके बाद रैंकिंग में कौन कहां पर है.

आईसीसी पुरुष टीम रैंकिंग

पुरुष टीम रैंकिंग में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम सबसे ऊपर है, वह 124 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है. यहां भारत चौथे नंबर पर है, टीम इंडिया के 105 पॉइंट्स हैं. जबकि वनडे और टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम टॉप पर है. वनडे में भारत 124 और टी20 में 271 पॉइंट्स के साथ दुनिया की नंबर-1 टीम है.

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा नंबर-1 बल्लेबाज

आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रुट नंबर-1 स्थान पर है, लेकिन दोनों अन्य फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाज टॉप पर हैं. शुभमन गिल 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया के नंबर-1 ओडीआई बल्लेबाज हैं. अभिषेक शर्मा 30 जुलाई को ही टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने, उन्होंने ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा जो 1 साल से इस पायदान पर बने हुए थे.

जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. उनके 898 रेटिंग पॉइंट्स हैं. ओडीआई गेंदबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा (671 पॉइंट्स) हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव (650 पॉइंट्स) हैं. टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के जैकब डफी 717 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वरुण चक्रवर्ती हैं.

रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या नंबर-1 ऑलराउंडर

आईसीसी पुरुष टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं, उनका इंग्लैंड दौरा शानदार रहा है. चौथे टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था. ओडीआई ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 अफगानिस्तान के अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई हैं. टी20 में हार्दिक पांड्या दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं.

आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 भारतीय खिलाड़ी

  • शुभमन गिल- ओडीआई नंबर-1 बल्लेबाज
  • अभिषेक शर्मा- टी20 नंबर-1 बल्लेबाज
  • जसप्रीत बुमराह टेस्ट नंबर-1 गेंदबाज
  • रवींद्र जडेजा- टेस्ट नंबर-1 ऑलराउंडर
  • हार्दिक पांड्या- टी20 नंबर-1 ऑलराउंडर.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *