Last Updated:
Bigg Boss Tamil फेम सुनिता गोगोई ने 45 दिनों में 68.5 किलो से 55 किलो वजन घटाया, बिना क्रैश डाइट या महंगे प्रोग्राम्स के, सिर्फ हेल्दी लाइफस्टाइल और डिसिप्लिन से.

सुनिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके दिन की शुरुआत घी कॉफी से होती है. यह ड्रिंक हेल्दी फैट्स से भरपूर होती है और लो-कार्ब होने की वजह से वेट लॉस में मदद करती है. इस कॉफी से न सिर्फ एनर्जी मिलती है बल्कि यह मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करती है. कॉफी के बाद वह सुबह-सुबह वॉक पर जाती हैं, जो उन्हें दिनभर के लिए फ्रेशनेस और पॉजिटिव एनर्जी देता है.
डाइट के मामले में सुनिता ने खास ध्यान रखा. उनका ब्रेकफास्ट हमेशा प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता था, जिससे उन्हें लंबे समय तक एनर्जी मिलती और भूख भी नियंत्रित रहती. लंच बैलेंस्ड और न्यूट्रिशन से भरपूर होता था, जिसमें दाल, सब्जियां और हेल्दी फैट्स शामिल होते थे. उन्होंने प्रोसेस्ड फूड्स, मैदा और सफेद चीनी को पूरी तरह से अपनी डाइट से बाहर कर दिया. यही वजह थी कि उनका वेट लॉस हेल्दी और नेचुरल तरीके से हुआ.
सुनिता मानती हैं कि वजन घटाने का असली राज डिसिप्लिन और कंसिस्टेंसी है. उन्होंने कहा कि डाइट शुरू करना आसान है लेकिन उसे लंबे समय तक बनाए रखना ही असली चैलेंज होता है. इसी वजह से उन्होंने क्रैश डाइट्स की बजाय एक रूटीन बनाया और उसी पर कायम रहीं। साथ ही, उन्होंने हाइड्रेशन पर भी जोर दिया और दिनभर में पर्याप्त पानी पिया. उनका डिटॉक्स वॉटर, जिसमें खीरा, नींबू और पुदीना होता था, उनके लिए गेम-चेंजर साबित हुआ.
वजन घटाने के अलावा सुनिता ने क्वालिटी स्लीप और माइंडफुलनेस पर भी फोकस किया. उनका मानना है कि अच्छी नींद शरीर को रिकवर करने में मदद करती है और स्ट्रेस से दूर रहने के लिए मेडिटेशन व पॉजिटिव माइंडसेट बेहद जरूरी है. स्ट्रेस-फ्री रहने से न सिर्फ वजन कंट्रोल में रहता है बल्कि समग्र स्वास्थ्य भी बेहतर होता है. सुनिता गोगोई की यह जर्नी इस बात का सबूत है कि बिना किसी एक्सट्रीम मेथड्स के भी वजन घटाया जा सकता है, बस जरूरत है सही डाइट, वर्कआउट और सबसे ज्यादा डिसिप्लिन की. उनकी स्टोरी उन सभी लोगों के लिए इंस्पिरेशन है जो वजन घटाने को लेकर जूझ रहे हैं.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें