Tamatar khane ke fayde: लाल-लाल टमाटर गुणों का खजाना, हार्ट से लेकर हड्डियों को बनाए मजबूत, जानें 7 बड़े फायदे

Tamatar khane ke fayde: टमाटर हर दिन कई चीजों में घर-घर इस्तेमाल किया जाता है. खासकर, सलाद में तो टमाटर जरूरी आइटम है, जिसके बिना सलाद अधूरा लगता है और खाने का मजा भी नहीं आता है. सब्जी, दाल, सूप, सलाद, चटनी, जूस आदि कई तरह से टमाटर का सेवन किया जाता है. टमाटर एंटीऑक्सीडेंट लाइकोपीन का प्रमुख आहार स्रोत है, जिसे कई स्वास्थ्य लाभों से जोड़ा गया है, जिनमें हृदय रोग और कैंसर के खतरे को कम करना भी शामिल है. चलिए जानते हैं टमाटर के पोषक तत्वों और फायदों के बारे में…

टमाटर में पोषक तत्व-हेल्थलाइन में छपी एक खबर के अनुसार, टमाटर में फाइबर, पानी, प्रोटीन, विटामिन सी, के1, फोलेट, पोटैशियम, प्लांट कम्पाउंड जैसे लाइकोपीन, बीटा कैरोटीन, क्लोरोजेनिक एसिड आदि मौजूद होते हैं. ये सभी शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं.

टमाटर खाने के फायदे (Tamatar khane ke fayde)

दिल को रखे हेल्दी- टमाटर खाने से हार्ट डिजीज, हार्ट अटैक, स्ट्रोक के होने का रिस्क काफी हद तक कम हो जाता है. टमाटर में मौजूद लाइकोपीन एलडीएल यानी बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करके एचडीएल को बढ़ाते हैं. टमाटर इंफ्लेमेशन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम करता है. ब्लड वेसल्स के अंदरूनी परत को प्रोटेक्ट करता है और ब्लड क्लॉटिंग के जोखिम को घटाता है.

कैंसर से बचाए- टमाटर के रेगुलर सेवन से आप कैंसर जैसे खतरनाक रोग से भी बचे रह सकते हैं. इससे प्रोस्टेट, लंग्स, पेट के कैंसर से बचाव हो सकता है. इसमें हाई लाइकोपीन ये कमाल कर सकता है, लेकिन इस पर अभी और गहन शोध करने की जरूरत है.

त्वचा के लिए हेल्दी- टमाटर खाने से स्किन पर निखार आता है. आप टमाटर का इस्तेमाल त्वचा पर करते भी होंगे. लाइकोपीन और अन्य प्लांट कम्पाउंड्स सनबर्न से बचाए रखते हैं. आप टमाटर का जूस, पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं और इसका सेवन भी करें.

इम्यूनिटी करे बूस्ट- टमाटर में विटामिन सी भरपूर होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट्स है. ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट करता है. इससे आप बीमार कम पड़ते हैं.

वजन बढ़ने न दे- टमाटर का जूस पिएं या कच्चा ही खाएं. हर तरह से टमाटर खाने से वजन को कंट्रोल में रखा जा सकत है. दरअसल, इसमें फाइबर काफी होता है, जो पेट को भरा रखता है. इससे जल्दी भूख नहीं लगती है और आप कम अनहेल्दी चीजें खाते हैं. फाइबर पेट साफ भी रखता है, कब्ज से बचाता है.

हड्डियां रखें मजबूत- टमाटर में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है, जिसके सेवन से आप कई तरह की हड्डियों की बीमारी से बचे रह सकते हैं. शरीर में कैल्शियम की कमी नहीं होती है.

प्रेग्नेंसी में खाना है हेल्दी- चूंकि, इसमें फोलेट होता है, जो प्रेग्नेंसी में शरीर में पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए. टमाटर खाकर आप फोलेट की कमी दूर कर सकते हैं. ये कम्पाउंड शिशु के ब्रेन और रीढ़ की हड्डियों को हेल्दी रखता है. इनका प्रॉपर विकास करता है.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *