खुद के थूक से तमन्ना भाटिया करती हैं पिंपल को ठीक.. क्या सच में है कारगर?

दिल्ली: सेलिब्रिटीज का चेहरा जिस तरह से चमकता है, सभी लोग वैसे ही अपने चेहरे पर चमक लाना चाहते हैं. सिर्फ चमक ही नहीं, लोग पिंपल्स से भी काफी परेशान होते हैं और इन्हें ठीक करने के तरीके गूगल और सोशल मीडिया पर ढूंढते रहते हैं. हाल ही में देश की प्रसिद्ध एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू में एक ऐसा तरीका बताया जिससे वह खुद अपने चेहरे के पिंपल्स से छुटकारा पाती हैं. उनका कहना था कि वह सुबह उठते ही अपने मुंह की पहली थूक को पिंपल्स पर लगाती हैं और इससे उनके पिंपल्स ठीक हो जाते हैं. मगर इस पर सेलिब्रिटी डॉ. पंकज चतुर्वेदी, जो कि हमारे देश के जाने-माने डर्मेटोलॉजिस्ट हैं, उनका क्या कहना है.. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं..

100 से भी ज्यादा किस्म के बैक्टीरिया होते हैं सुबह की थूक में

डॉ. पंकज का कहना है कि मुंह की थूक यानी हमारे सलाइवा में कई ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जो अच्छे होते हैं. लेकिन वह बैक्टीरिया सिर्फ मुंह की ओरल कैविटी के लिए ही अच्छे होते हैं. खास तौर पर उनका कहना था कि जिस तरह से सेलिब्रिटी तमन्ना भाटिया ने कहा है कि वह सुबह उठते ही अपने मुंह की पहली थूक का इस्तेमाल अपने फेस के पिंपल्स को ठीक करने में करती हैं, उससे आगे चलकर कई दिक्कतें आ सकती हैं.

चेहरे पर आ सकते हैं रैशेज

उन्होंने कहा कि यदि आप इस तरह से करते रहेंगे तो पहले तो आपके चेहरे पर रैशेज आना शुरू हो जाएंगे और यह तरीका आपकी स्किन के बैरियर फंक्शन को डैमेज कर देगा. उनका आगे कहना था कि सुबह की पहली थूक तो और भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है, क्योंकि इसमें 100 से भी ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं. रात को खाना खाने के बाद जो भी आपके दांतों में फंसा होता है, वह डीकंपोज हो जाता है, इसलिए आपके मुंह की सुबह की थूक में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं.

थूक से हो सकती है यह बीमारी Lip Lickers Dermatitis

डॉ. पंकज ने बताया कि अक्सर छोटे बच्चों में देखा गया है कि उनके होठों के पास कई बार इंफेक्शन हो जाता है और अगर यह बढ़ जाए तो इसे Lip Lickers Dermatitis कहते हैं. उनका कहना था कि यह बीमारी बार-बार अपने होठों पर जुबान लगाकर थूक लगाने से होती है. इससे यह पता चलता है कि थूक आपको किस तरह की अलग-अलग बीमारियां दे सकती है. इसलिए, यदि कोई थूक के इस्तेमाल से अपने पिंपल्स ठीक कर रहा है, तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है.

पिंपल थूक लगाकर ठीक नहीं हो सकता

पिंपल्स किस तरह से होते हैं यह जानना जरूरी है और उसी तरह से उनका इलाज करना जरूरी है. कोई भी पिंपल थूक लगाकर ठीक नहीं हो सकता है. हालांकि, उनका यह कहना था कि जिस तरह से इस एक्ट्रेस ने इस बात को कहा है, उससे सबको यह लग रहा होगा कि थूक से पिंपल ठीक हो जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है. कुछ छोटे पिंपल्स अपने आप ही ठीक हो जाते हैं और अगर आप उस पर थूक लगा रहे हैं, तो आपको ऐसा लग सकता है कि वह थूक से ठीक हो रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *