Last Updated:
Health benefits of tadasana: ताड़ासन, जिसे ‘ताड़ के पेड़ की मुद्रा’ कहा जाता है, शारीरिक स्थिरता और मानसिक ताकत को बढ़ाता है. आयुष मंत्रालय के अनुसार, यह रीढ़ की हड्डी, रक्त संचार और पाचन तंत्र को सुधारता है. व…और पढ़ें
ताड़ासन करने के फायदे.
हाइलाइट्स
- ताड़ासन शारीरिक स्थिरता और मानसिक ताकत को बढ़ाता है.
- ताड़ासन रीढ़ की हड्डी, रक्त संचार और पाचन तंत्र को सुधारता है.
- ताड़ासन तनाव कम करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार है.
ताड़ासन करने के फायदे
-‘ताड़’ का अर्थ है ताड़ का पेड़ या पर्वत, जो इस आसन की दृढ़ और स्थिर प्रकृति को दिखाता है. यह सभी खड़े आसनों का आधार माना जाता है. योग साधना में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यह बेहद आसान और फायदेमंद योगासन है. इसके रेगुलर अभ्यास से आपके बच्चों की हाइट भी बढ़ सकती है.
-ताड़ासन ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है. पाचन तंत्र को सुधारता है. तनाव को कम करता है. यह आत्मविश्वास और मानसिक एकाग्रता को भी बढ़ाता है.
कैसे करें ताड़ासन का अभ्यास
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अनुसार, ताड़ासन करने के लिए पहले पैरों को 2 इंच की दूरी पर रखकर सीधे खड़े हों. उंगलियों को आपस में फंसा लें. कलाई को बाहर की ओर मोड़ें. सांस लेते हुए बाजुओं को सिर के ऊपर कंधों की सीध में उठाएं. इसके बाद, एड़ियों को जमीन से ऊपर उठाकर पंजों पर संतुलन बनाएं. इस मुद्रा में 10-15 सेकंड तक रहना चाहिए.
बरतें ये सावधानियां
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें