- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Everything Is Changing In Nature, Here Only Our Self form Does Not Change
हरिद्वार3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दृश्य बदलते रहते हैं, परिस्थितियां बदलती रहती हैं। संसार में एक रस कुछ भी नहीं है। व्यक्ति, वस्तु, दृश्य, प्रकृति में नित्य परिवर्तन हो रहे हैं। ये जगत नश्वर है। इस बदलते जगत में सिर्फ हमारा आत्म स्वरूप ही नित्य, शाश्वत और सनातन है, ये कभी नहीं बदलता। हमारी अपनी निजता ही नित्य है, जो कभी नहीं बदलती। इसलिए अपनी स्वाभाविकता में रहें।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए बदलती परिस्थितियों में विचलित होने से कैसे बच सकते हैं?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…
.