- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Wasting Time Ruins The Divine, Heavenly And Infinite Possibilities Of Life
हरिद्वार2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हर पल अतुल्य सामर्थ्य से भरा हुआ है। इसलिए एक-एक पल का विवेकपूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए। व्यर्थ कामों में समय को नष्ट न करें। हम समय को बर्बाद करते हैं तो जीवन की दिव्य, दैवीय और अनंत संभावनाओं का नाश होता है। ध्यान रहे बीता हुआ एक भी पल करोड़ों रुपए देने पर भी प्राप्त नहीं किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक कार्य को तय समय पर ही पूरा करने की प्रवृत्ति बनाएं।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए समय का लाभ कैसे ले सकते हैं?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…
.