Asia Cup तक फिट नहीं हुए सूर्यकुमार यादव तो किसे मिलेगी कप्तानी? ये 3 खिलाड़ी ठोकेंगे दावेदारी

क्रिकेट एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में होगा. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ है. इसके बाद 14 तारीख को भारत बनाम पाकिस्तान मैच होगा, ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत 19 को ओमान के खिलाफ खेलेगी. टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की कुछ समय पहले सर्जरी हुई थी, वह अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन अगर वह टूर्नामेंट तक पूरी तरह फिट नहीं हुए तो भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा?

सूर्यकुमार यादव का जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह फिटनेस पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. अभी वह बेंगलुरु में रिहैब कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सूर्या एशिया कप से पहले फिटनेस हासिल कर लेंगे, लेकिन अभी तक आधिकारिक इस पर कुछ नहीं कहा गया है. अगर वह एशिया कप तक फिट नहीं हुए तो उनकी जगह कप्तानी करने के लिए ये 3 खिलाड़ी मजबूत दावेदार हैं.


सूर्यकुमार यादव की जगह कौन हो सकता है एशिया कप में भारत का कप्तान?

शुभमन गिल: इंग्लैंड दौरे पर पहली बार टेस्ट की कमान संभालते हुए शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया, सभी की वाहवाही लूटी. उन्होंने बल्ले से भी कई रिकॉर्ड बनाए, इसके बाद माना जा रहा है कि वह एशिया कप स्क्वॉड में शामिल होंगे. सूर्या जब कप्तान बने थे तब गिल को उपकप्तान बनाया गया था, ऐसे में अगर सूर्या नहीं खेले तो एशिया कप में भारत की कप्तानी शुभमन गिल संभाल सकते हैं.

बतौर कप्तान शुभमन गिल का T20 करियर

  • कुल मैच: 5
  • भारत ने जीते:
  • भारत ने हारे: 1

हार्दिक पांड्या: ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक भारत के लिए बल्ले और गेंद, दोनों से महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में टीम के पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया था और दूसरे संस्करण में फाइनल तक पहुंचाया. अभी वह मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, इस टीम को उन्होंने इस सीजन क्वालीफायर 2 तक पहुंचाया.

बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का T20I करियर

  • कुल मैच: 16 
  • भारत ने जीते: 10 
  • भारत ने हारे: 5
  • टाई: 1

अक्षर पटेल: ऑलराउंडर अक्षर भी इस रेस में शामिल हैं, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु टी20 सीरीज में उपकप्तान चुना गया था. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. वह बल्ले और गेंद से तो शानदार प्रदर्शन करते ही हैं, वह फील्डिंग में भी काफी प्रभावित करते हैं. उन्होंने अभी तक भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *