पटना: बिहार सरकार की ग्रामीण विकास योजना के तहत बिहार जीविका (BRLPS) में बंपर भर्ती निकली है. कुल 2747 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू है. खास बात यह है कि 60 साल से ऊपर तक के लोग भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप ग्रेजुएट, 12वीं पास, बीटेक या पीजी डिप्लोमा धारक हैं तो यह मौका आपके लिए है. आवेदन की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2025 है. आपको बता दें कि बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (BRLPS) ने ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट, एरिया कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2025 से शुरू है. इच्छुक उम्मीदवार brlps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
जीविका के निर्देशक राम निरंजन सिंह ने इस बारे में लोकल 18 को जानकारी दी है. उनके मुताबिक ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर के 73 पद, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट के 235 पद, एरिया कोऑर्डिनेटर के 374 पद, अकाउंटेंट के 167 पद, ऑफिस असिस्टेंट के 187 पद, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर के 1,177 पद, ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव के 534 पद सामने आए हैं. कुल 2,747 पदों पर बहाली होगी.
पदों का विवरण
जीविका के निर्देशक राम निरंजन सिंह ने इस बारे में लोकल 18 को जानकारी दी है. उनके मुताबिक ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर के 73 पद, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट के 235 पद, एरिया कोऑर्डिनेटर के 374 पद, अकाउंटेंट के 167 पद, ऑफिस असिस्टेंट के 187 पद, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर के 1,177 पद, ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव के 534 पद सामने आए हैं. कुल 2,747 पदों पर बहाली होगी.
शैक्षणिक योग्यता
कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर: 12वीं पास महिलाएं या ग्रेजुएट पुरुष
अकाउंटेंट: कॉमर्स ग्रेजुएट
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर/एरिया कोऑर्डिनेटर/ऑफिस असिस्टेंट: ग्रेजुएट
लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट: पीजी डिप्लोमा/डिग्री
आईटी एग्जीक्यूटिव: बीटेक/बीसीए/बीएससी/पीजीडीसीए
आयुसीमा
सामान्य/ईडब्ल्यूएस पुरुष: 37 वर्ष
महिला (सभी वर्ग): 40 वर्ष
बीसी/ईबीसी पुरुष: 40 वर्ष
SC/ST (सभी): 42 वर्ष
वर्तमान कर्मचारी: 55 वर्ष
सरकारी, बैंक, PSU से रिटायर्ड: 61 वर्ष तक
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और टाइपिंग टेस्ट (केवल ऑफिस असिस्टेंट और आईटी एग्जीक्यूटिव के लिए) कटऑफ मार्क्स अनारक्षित कैटेगरी (UR): 50%
EWS/BC/EBC के लिए 45% और SC/ST के 40% निर्धारित है.
सैलरी और आवेदन शुल्क
वेतन: ₹15,990 से ₹36,101 प्रतिमाह तक मिलेगा
फीस
UR/BC/EBC/EWS – ₹800
SC/ST/PwD – ₹500
वेतन: ₹15,990 से ₹36,101 प्रतिमाह तक मिलेगा
फीस
UR/BC/EBC/EWS – ₹800
SC/ST/PwD – ₹500
आवेदन कैसे करें?
1. वेबसाइट www.brlps.in पर जाएं
2. होमपेज से ”Career” सेक्शन में जाएं
3. संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक कर ”Apply Online” चुनें
4. फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भुगतान कर सबमिट करें
5. प्रिंटआउट सुरक्षित रखें
.