Last Updated:
Success Story of Shyam Sankar : सोमवार को उनकी डेटा एनालिटिक्स कंपनी के शेयरों ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया, जिससे वह अरबपति बन गए. आइये आपको बताते हैं कि ये कौन हैं और उनकी कुल संपत्ति कितनी है?
कई अरबपतियों ने अपनी करियर की शुरुआत जीरो से की और बाद में अरबपति बने. ऐसे ही एक शख्स हैं श्याम शंकर, जो Palantir Technologies के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) हैं. वह दुनिया की सबसे प्रभावशाली AI कंपनियों में से एक, Palantir की AI क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं.

श्याम शंकर भारतीय प्रवासियों के बेटे हैं, जिन्होंने कभी ऑरलैंडो में एक स्मारिका की दुकान चलाई थी और बाद में एक ड्राई-क्लीनिंग बिजनेस चलाया जो दिवालिया हो गया. शंकर साल 2006 से Palantir Technologies में कई पदों पर कार्यरत हैं और अब वो CTO और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम कर रहे हैं. 43 साल के शंकर Palantir के पहले गैर-संस्थापक कर्मचारी हैं जो अरबपति बने हैं.

श्याम शंकर की संपत्ति : Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, Palantir Tech के शेयरों के सोमवार को 160.66 USD के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद शंकर की संपत्ति 1.3 बिलियन USD हो गई. इसके साथ ही वह कंपनी के पांचवें अरबपति बन गए हैं.

श्याम शंकर की शैक्षिक योग्यता : श्याम शंकर ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीएस और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस और इंजीनियरिंग में एमएस किया है. शंकर ने एक कंसल्टिंग कंपनी में नौकरी के प्रस्ताव को ठुकराकर एक स्टार्टअप, Xoom Corp में शामिल होने का निर्णय लिया और साल 2006 में उन्होंने Palantir Tech जॉइन किया.

श्याम शंकर का पारिवारिक पृष्ठभूमि : श्याम का जन्म मुंबई में हुआ था और बचपन में वह लागोस, नाइजीरिया में रहे. उनके पिता, जो तमिलनाडु के एक मिट्टी के घर में पैदा हुए थे, परिवार में कॉलेज जाने वाले पहले व्यक्ति थे. उनका परिवार श्याम के दो साल के होने पर ऑरलैंडो (अमेरिका) चला गया. शंकर ने एक बार बताया था कि उन्होंने पहले थीम पार्कों के लिए एक सफल स्मारिका व्यवसाय चलाया और बाद में एक ड्राई-क्लीनिंग बिजनेस चलाया जो दिवालिया हो गया.
.