Success Story: इन्टर्न बनकर जॉइन की थी कंपनी, मगर आज कंपनी में सबसे बड़ी हैसियत रखने वाले अधिकारी

Last Updated:

Success Story: टारगेट ने कंपनी में लंबे समय से काम कर रहे माइकल फिडेलके को अपना अगला चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया है. उन्होंने इन्टर्न से लेकर कंपनी के टॉप बॉस तक का सफर तय किया है. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइ…और पढ़ें

इन्टर्न बनकर जॉइन की थी कंपनी, मगर आज कंपनी में सबसे बड़ी हैसियत रखने वाले बॉसमाइकल फिडेलके (फोटो-corporate.target.com)
Success Story: हर बड़ा सपना छोटे कदमों से शुरू होता है और माइकल फिडेलके (Michael Fiddelke) की कहानी इसका जीता-जागता सबूत है. 21 साल पहले अमेरिकी रिटेल दिग्गज टारगेट (Target) में एक इन्टर्न के रूप में कदम रखने वाले फिडेलके ने मेहनत, लगन और जुनून के दम पर उसी कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी सीईओ (CEO) बनने का गौरव हासिल किया. यह कहानी सिर्फ तरक्की की नहीं, बल्कि विश्वास, धैर्य और अपने लक्ष्य के प्रति अटूट समर्पण की है.

कंपनी ने ऐलान किया कि माइकल फिडेलके फरवरी 2026 से यह जिम्मेदारी संभालेंगे. हैरानी की बात यह है कि जो शख्स आज 106 अरब डॉलर की कंपनी की अगुवाई करने जा रहा है, उसने 21 साल पहले कंपनी में इन्टर्न के तौर पर शुरुआत की थी.

करियर की शुरुआत इन्टर्न से
फिडेलके ने साल 2003 में कंपनी में फाइनेंस इंटर्न के रूप में जॉइन किया. धीरे-धीरे वह मैनेजर और फिर डायरेक्टर बने. साल 2009 में बिजनेस इंटेलिजेंस और स्टोर ऑपरेशंस के डायरेक्टर बने. साल 2013 में वाइस प्रेसिडेंट यानी वीपी और बाद में सीनियर वीपी की जिम्मेदारी संभाली.

2019 में बने थे CFO
साल 2019 में कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी सीएफओ बने. साल 2024 में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यानी सीओओ बने और अब 2026 में सीईओ बनने जा रहे हैं.

कंपनी के लिए ‘प्यार और जुनून’
प्रोफेशनल सोशल नेटनर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) पर किए गए पोस्ट में फिडेलके ने लिखा कि Target में काम करते हुए उन्होंने बेहतरीन लीडर्स से सीखा और शानदार टीमों के साथ काम किया. उन्होंने कहा कि कंपनी को फिर से पटरी पर लाना उनकी सबसे बड़ी प्रायोरिटी होगी और इसके लिए बोल्ड फैसले लेने होंगे.

सोशल मीडिया पर चर्चा
माइकल फिडेलके की लिंक्डइन प्रोफाइल सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कई यूजर्स ने इसे इंटर्न से सीईओ बनने का सपना बताया. कई लोगों ने इसे नाइक (Nike) के सीईओ की कहानी से मिलती-जुलती बताया.

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

इन्टर्न बनकर जॉइन की थी कंपनी, मगर आज कंपनी में सबसे बड़ी हैसियत रखने वाले बॉस

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *