राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव ढूंढा की 10 महिलाओं ने मिलकर एक ऐसा कमाल किया है, जिसने देसी बाजरे को लंदन की चाय तक पहुँचा दिया. ‘जीजी बाई स्वयं सहायता समूह’ के नाम से इन्होंने 16 मई 2024 को बाजरे के बिस्किट बनाना शुरू किया. देसी स्वाद और सेहत का ऐसा मेल तैयार हुआ कि आज उनके बिस्किट लंदन के सुपरमार्केट में बिक रहे हैं. केवल एक साल में 4 लाख रुपये का टर्नओवर और ₹1000 प्रति किलो की दर से बिक्री ने इन गृहिणियों को उद्यमी बना दिया। अब ये महिलाएं घर नहीं, दुनिया संभाल रही हैं.
.