ग्वालियर के डीडी नगर चौराहे पर एक थार SUV कार से स्टंट करने और पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम की है।
.
रेड सिग्नल होने के बावजूद थार चला रहे युवक ने कार का एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ाकर और दूसरा सड़क पर रखकर स्टंट किया। यह देखकर ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका, लेकिन कार में बैठे युवकों ने पुलिस से अभद्र व्यवहार और मारपीट शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पास के महाराजपुरा थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थार जीप और उसका ड्राइवर पकड़ में आ गया, लेकिन उसके साथी मौके से भाग निकले।
घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बिना नंबर की थार, काली फिल्म लगी थी
यातायात थाना मेला में पदस्थ एएसआई दिलीप शर्मा, आरक्षक गौरव और पान सिंह के साथ डीडी नगर गेट पर चेकिंग कर रहे थे। तभी काली फिल्म लगी हुई बिना नंबर की थार वहां पहुंची। ड्राइवर ने स्टंट करते हुए कार चलाई।
जब पुलिस ने कार को रोका, तो युवक ने अपना नाम रिंकू गुर्जर बताया और अभद्रता करने लगा। इसके बाद उसने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया, जिन्होंने आकर पुलिसकर्मियों से मारपीट की और मौके से भाग गए।
थार जब्त, आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है और थार जीप जब्त कर ली गई है। अब पुलिस रिंकू से उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
टीआई महाराजपुरा धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि शासकीय कार्य में बाधा, अभद्रता और मारपीट जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है।
.