USA के साथ रिश्तों में सुधार की ओर बढ़े कदम, चाबाहर पर राहत के बाद हुई ये डील

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

India-America Dfence Deal: भारत और अमेरिका ने 10 वर्षीय डिफेंस फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए. इससे रणनीतिक, कूटनीतिक और व्यापारिक साझेदारी को नई मजबूती और दिशा मिलने की संभावना है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ ने 10 वर्षीय रक्षा सहयोग समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं. (पीट हेगसेथ के X अकाउंट से साभार)

India-America Dfence Deal: भारत-अमेरिका संबंधों में नई मजबूती का संकेत देते हुए दोनों देशों ने 10 वर्षीय डिफेंस फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता न केवल रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देगा, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता को भी मजबूत करेगा.अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह रूपरेखा समन्वय, सूचना साझा करने और तकनीकी सहयोग को नए स्तर पर ले जाएगी. कुआलालंपुर में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हेगसेथ की मुलाकात के दौरान यह समझौता हुआ. राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के साथ आज एक नया अध्याय शुरू होगा. मुझे विश्वास है कि भारत-अमेरिका संबंध और सशक्त होंगे. यह बैठक दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा स्तर के संवादों का प्रतीक है, जो बीते कुछ वर्षों में लगातार गहराते गए हैं.

यह डील ऐसे समय आई है जब हाल ही में भारत को अमेरिकी प्रतिबंधों से राहत मिली है और चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट को लेकर वाशिंगटन की स्थिति में नरमी आई है. इससे यह संकेत मिला कि दोनों देशों के रिश्ते न केवल सामरिक मोर्चे पर, बल्कि कूटनीतिक और आर्थिक स्तर पर भी तेजी से प्रगाढ़ हो रहे हैं. सिर्फ रक्षा नहीं, बल्कि विदेश नीति के मोर्चे पर भी भारत-अमेरिका के बीच संवाद बढ़ा है. 27 अक्टूबर को कुआलालंपुर में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय घटनाक्रम और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की. जयशंकर ने कहा था, ‘हमारे द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए यह एक उपयोगी मुलाकात रही.’

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *