MBA की पढ़ाई के साथ खोला स्टार्टअप, अब 15 लोगों को दे रहे रोजगार, Zepto-Blinkit पर भी पॉपुलर!

Last Updated:

Startup Success Story: बुरहानपुर से कपिल सावले ने MBA की पढ़ाई के साथ एक स्टार्टअप शुरू किया जो अब एक सक्सेसफुल बिजनेस प्लान बन चुका है, आइए जानते हैं इनकी सक्सेस स्टोरी.

हाइलाइट्स

  • कपिल सावले ने MBA की पढ़ाई के साथ शुरू किया स्टार्टअप.
  • केले के ये बिस्किट अब Blinkit-Zepto पर भी पॉपुलर.
  • गांव के 15 लोगों को दे रहे रोजगार
मोहन ढाकले/बुरहानपुर. एमपी के युवाओं में टैलेंट देखने को मिलता है, यहां के युवा पढ़ाई लिखाई करने के साथ-साथ कई प्रकार के स्टार्टअप की खोज भी करते रहते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के धमनगांव में रहने वाले किसान के बेटे कपिल सावले ने एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ सोशल मीडिया का सहारा लिया और कुछ स्टार्टअप शुरू करने का प्लान बनाया पिता प्रकाश सावले केंद्रीय विद्यालय से रिटायर शिक्षक हैं. उन्हें यह स्टार्टअप समझ में आया उसकी संपूर्ण जानकारी दी.

पिता ने किया पूरा सपोर्ट

पिता ने स्टार्टअप खोलने के लिए बेटे को हरी झंडी दे दी. बेटे कपिल ने केले के आटे और मिल्ट्स से बिस्किट तैयार करना शुरू कर दिया. इस काम के लिए उन्होंने 10 लाख रुपए का लोन लिया है. जिसके माध्यम से उन्होंने केले के बिस्कुट बनाना शुरू किया. आज यह बिस्किट जिले के साथ अन्य राज्यों में भी डिमांड कर रहे हैं. देश की कई ब्रांडेड ऑनलाइन साइट जैसे Zepto, Blinkit, नेचर बॉस्केट सहित अन्य साइटों पर उनके बिस्किट की डिमांड बढ़ती जा रही है. 200 ग्राम बिस्किट ₹120 में बेच रहे हैं, उनके यहां पर 70 ग्राम बिस्किट का पैकेट ₹20 में मिल रहा है. कपिल सावले का कहना है कि इस बिस्कुट को बनाने के लिए मैं केले का आटा और मिलेट्स, मोटा अनाज, बाजरा और मक्के के आटे का इस्तेमाल करता हूं. जिसके माध्यम से बनाना मिलेट्स को तैयार कर रहा हूं अब यह जिले के साथ अन्य राज्यों में भी डिमांड करते जा रहे हैं, जिससे मैं 15 लोगों को रोजगार भी दे रहा हूं. यह बिस्किट 6 माह तक खराब नहीं होता हैं.

युवक ने दी जानकारी 
लोकल 18 की टीम ने जब केले के आटे और मिल्ट्स से बिस्कुट बनाने वाले कपिल सावले से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं धमनगांव का रहने वाला हूं मैने BA की पढ़ाई पूरी करने के साथ यह स्टार्टअप डालने का प्लान बनाया मेरे घर परिवार में बताया मेरे परिवार से मुझे हरी झंडी मिली आज मैंने 15 लाख रुपए की लागत से यह स्टार्टअप खड़ा कर दिया है. मेरे बिस्किट जिले के साथ महाराष्ट्र में भी पसंद किए जा रहे हैं तो वही मैं ऑनलाइन जो रजिस्टर्ड साइट हैं उन पर भी देता हूं जिससे मैं 15 लोगों को रोजगार भी दे रहा हूं.
15 लोगों को दे रहा हूं रोजगार 
युवक का कहना है कि मैं खुद पहले दूसरे के यहां पर नौकरी करता था तब मैंने सोचा क्यों न यह स्टार्टअप शुरू कर अन्य लोगों को भी रोजगार दिया जाए. फिर मैंने यह स्टार्टअप शुरू किया जिसके बाद से अब मैं 15 लोगों को भी रोजगार दे रहा हूं. मेरी अच्छी कमाई भी हो रही है. युवक ने और भी युवकों से जो बेरोजगार हैं उनसे इस तरह के स्टार्टअप शुरू करने की अपील की है.

homebusiness

MBA की पढ़ाई के साथ खोला स्टार्टअप, Zepto-Blinkit पर भी पॉपुलर!

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *