भारत आएंगे स्टार फुटबॉलर Cristiano Ronaldo! फैंस का सपना होगा पूरा, जानें पूरी जानकारी

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Aug 15 2025 3:52PM

दरअसल, रोनाल्डो की टीम अल नसर को शुक्रवार को हुए एएफसी चैंपियंस लीग टू के ड्रॉ में भारत की एफसी गोवा के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। इस ग्रुप में इराक की अल-जावरा’आ और ताजिकिस्तान क एफसी इस्तिकलोल भी शामिल हैं।

एएफसी चैंपियंस लीग टू 2025-26 ग्रुप शुक्रवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में ड्रॉ के साथ तय हो गए हैं। जिसके बाद अब पुर्तगाल के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भारत में खेलते हुए देखने का सपना पूरा हो सकता है। दरअसल, रोनाल्डो की टीम अल नसर को शुक्रवार को हुए एएफसी चैंपियंस लीग टू के ड्रॉ में भारत की एफसी गोवा के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। इस ग्रुप में इराक की अल-जावरा’आ और ताजिकिस्तान क एफसी इस्तिकलोल भी शामिल हैं।

 

ये ड्रॉ रोनाल्डो के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। अगर वह फिट रहते हैं तो भारत के एफसी गोवा के खिलाफ अपना पहला पेशेवर मैच खेलेंगे। हालांकि, इस बात की बहुत कम संभावना है कि रोनाल्डो भारत के आकर खेलेंगे। इसका कारण उनके कॉन्ट्रैक्ट में शामिल एक क्लॉज बताया जा रहा है, जो उन्हें टूर्नामेंट के दौरान विदेशी सरजमीं पर होने वाले मैचों के लिए यात्रा करने से रोक सकता है। 

भले ही रोनाल्डो भारत न आएं, लेकिन एफसी गोवा के खिलाफ अल नसर के घरेलू मैच में वह निश्चित रूप से रियाद में खेलेंगे। ग्रुप स्टेज में होम और अवे फॉर्मेट के तहत दोनों टीमें दो बार आमने-सामने होंगी। 2014 में स्थापित एफसी गोवा के लिए अल-नस्र के खिलाफ ये मुकाबला क्लब के इतिहास के सबसे हाई-प्रोफाइल मैचों में से एक होगा।  

अन्य न्यूज़

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *