Last Updated:
Sarkari Naukri SSC Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में नौकरी (Govt Jobs) की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

SSC यंग प्रोफेशनल्स भर्ती 2025 में ग्रेजुएट डिग्री होल्डर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2025 से शुरू होकर 20 अगस्त 2025 तक चलेगी. उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इन पदों पर बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पा सकते हैं. अगर आप भी यहां काम करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
एसएससी में नौकरी पाने की आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु: 35 वर्ष
(आयु में नियमानुसार छूट लागू होगी)
फॉर्म भरने वाले के लिए योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी मान्यता प्राप्त किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
SSC Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
SSC Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
एसएससी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों पर होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर शुरुआती सैलरी 40,000 प्रति माह निर्धारित है. यदि कार्य प्रदर्शन संतोषजनक पाया जाता है तो अनुबंध को एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है, जिसमें वेतन में हर वृद्धि अधिकतम 5% तक की हो सकती है. अधिकतम वेतन प्रारंभिक वेतन का 1.25 गुना हो सकता है.
उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे सबसे पहले ऊपर दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें. इसके साथ ही SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसके बारे में डिटेल देख सकते हैं.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें
.