मसालेदार चिक्का छोले रेसिपी जो छोले-कुलचे, भटूरे या चावल के साथ बना देगी खाने का मजा दोगुना, एक बार जरूर ट्राई करें ये पंजाबी फ्लेवर वाला डिनर

Punjabi Chole Masala: आप भी छोले-कुलचे के दीवाने हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहद स्वादिष्ट और आसान रेसिपी – चिक्का छोले. छोले वैसे तो कई तरीकों से बनाए जाते हैं लेकिन यह यूनिक स्टाइल आपके स्वाद को एकदम नया ट्विस्ट देगा. इस रेसिपी में छोले को पहले अच्छे से उबालकर फिर मसालों के साथ पकाया जाता है, जिससे इसका फ्लेवर और भी बढ़ जाता है. खास बात यह है कि इसमें बनने वाला मसालेदार पेस्ट छोले को गाढ़ापन और जबरदस्त टेस्ट देता है. कुलचे, भटूरे या चावल किसी के साथ भी यह डिश कमाल का कॉम्बिनेशन बनाती है. आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप इस रेसिपी को बनाने का तरीका, ताकि आप भी घर पर इस डिश का मजा ले सकें.

सामग्री
1. 2 कप सोक किए हुए छोले
2. 2 मध्यम आकार के आलू
3. ½ कप दही
4. 1 बड़ा प्याज (बारीक कटा हुआ)
5. 1 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
6. 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी)
7. 2 बड़े चम्मच तेल
8. 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
9. 1 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
10. ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
11. 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
12. 1 बड़ा चम्मच छोले मसाला
13. नमक स्वादानुसार
14. 2 बड़े चम्मच हरा धनिया (कटा हुआ)

2. पेस्ट तैयार करना:
उबले हुए छोले और आलू में से आधा हिस्सा लें. इन्हें दही के साथ ब्लेंडर में डालकर एकदम स्मूद पेस्ट बना लें. यह पेस्ट छोले में गाढ़ापन और स्वाद लाएगा.

3. मसाला भूनना:
कढ़ाई में तेल गरम करें. इसमें अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें. अब इसमें तैयार किया हुआ पेस्ट डालें और अच्छे से मिलाएं.

4. मसाले डालना:
इसमें नमक, धनिया पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला और छोले मसाला डालें. इसे तब तक पकाएं जब तक मसाले से तेल अलग न हो जाए.

5. छोले मिलाना:
अब उबले हुए छोले डालें और अच्छे से मिक्स करें. जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालकर ढक दें और धीमी आंच पर 8 मिनट तक पकाएं ताकि सारे फ्लेवर अच्छी तरह मिक्स हो जाएं.

6. फाइनल टच:
गैस बंद करने से पहले ऊपर से हरा धनिया डालें. चाहें तो ऊपर से एक तड़का भी लगा सकते हैं.

सर्व करने का तरीका
गरमा-गरम चिक्का छोले को ताजे कुलचे, भटूरे या चावल के साथ परोसें. इसका गाढ़ा मसालेदार स्वाद आपके परिवार और मेहमानों को जरूर पसंद आएगा.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *