आजादी के दीवानों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, शहीदों के हर दर से रूबरू कराएगा IRCTC

15 अगस्त से पहले अगर आप भी उन जगहों का दीदार करना चाहते हैं, जहां आजादी के दीवानों ने खुशी-खुशी अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास मौका लेकर आया है. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या यानी 14 अगस्त को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े टूरिस्ट पॉइंट्स की सैर कराएगी. आइए जानते हैं कि यह ट्रिप कितने दिन का होगा और इसका किराया कितना रहेगा?

इतने दिन का होगा ट्रिप

आईआरसीटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस स्पेशल ट्रेन का ट्रैवल पैकेज 9 रात और 10 दिन का होगा. आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रैवल पैकेज में अहमदाबाद, मोढेरा, पाटन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया), पुणे, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद, एलोरा, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, अजंता, ओरछा और झांसी की सैर कराई जाएगी. 

इन स्टेशन से भी कर सकते हैं सफर

इस मॉडर्न डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी के कोच होंगे, जिनमें कुल 150 टूरिस्ट्स के सफर करने के लिए जगह होगी. टूरिस्ट इस ट्रेन से दिल्ली सफदरजंग, गुड़गांव, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशन से भी सफर कर सकते हैं.

क्या रहेगा इस स्पेशल ट्रेन का रूट?

आईआरसीटीसी की ‘स्वर्णिम भारत यात्रा’ के तहत चलने वाली भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन देश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी खास जगहों का प्रचार-प्रसार करेगी. इस ट्रेन की पहली मंजिल अहमदाबाद है, जो महात्मा गांधी और स्वतंत्रता आंदोलन से अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ शहर है. यहां साबरमती आश्रम, 15वीं शताब्दी की भारतीय बावड़ी, अडालज और साबरमती रिवरफ्रंट की सैर आदि करने का मौका मिलेगा.

इसके बाद मोढेरा और पाटन की एक दिन की यात्रा होगी, जहां पहला सूर्य मंदिर कोणार्क से भी पुराना है. वहीं, दूसरी जगह रानी की बावड़ी का भी आनंद ले सकते हैं, जो यूनेस्को की हेरिटेज साइट है. इस यात्रा की अगली मंजिल गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे स्थित केवड़िया है, जो सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए जाना जाता है. यहां हर शाम होने वाले लाइट एंड साउंड शो के अलावा सरदार सरोवर बांध भी देख सकते हैं. 

इसके बाद ट्रेन पुणे पहुंचेगी, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम का अभिन्न अंग रहा है. यहां आगा खान पैलेस स्वतंत्रता आंदोलन का गवाह भी है, जहां महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी और सरोजिनी नायडू को 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बंदी बनाकर रखा गया था. इसके अलावा कस्बा गणपति, शिवाजी महाराज के बचपन का घर और शनिवार वाड़ा भी देखने का मौका मिलेगा. पुणे के बाद छत्रपति संभाजीनगर, झांसी और ओरछा की भी सैर कराई जाएगी. 

कितना होगा ट्रेन का किराया?

आईआरसीटीसी ने इस टूरिस्ट ट्रेन के लिए अलग-अलग क्लास के हिसाब से किराया तय किया है. फर्स्ट क्लास एसी (कूपे) का किराया प्रति व्यक्ति 1,01,430 रुपये है, जबकि फर्स्ट क्लास एसी (केबिन) का किराया 94,845 रुपये रखा गया है. सेकंड एसी के लिए 81,675 रुपये और थर्ड एसी के लिए 71,585 रुपये देने होंगे. इस टूर पैकेज में एसी ट्रेन से सफर, 3-स्टार होटलों में रुकने की सुविधा, रोजाना शाकाहारी खाना, एसी गाड़ियों से घूमने की व्यवस्था, ट्रैवल इंश्योरेंस और आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर की मदद भी शामिल है. अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: अगस्त में इतनी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, सफर पर जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *