Last Updated:
Bhagalpur Famous Raskadam: भागलपुर के कहलगाँव में 100 साल पुरानी दुकान पर मिलने वाले रसकदम की खासियत है. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता की तीसरी पीढ़ी इसे चला रही है. शुद्धता और मेहनत के कारण इसकी दूर-दूर तक डिमांड है.
पहली बार कोलकाता से सीख कर आए थे दुकानदार

दिन भर में 60 किलो से ऊपर की होती है बिक्री

600 रुपये किलो यहां की रसकदम बिकती है

वैसे तो भागलपुर की कई मिठाई मशहूर है

एक बार ले जाने के बाद लोग यहां जरूर आते हैं
.