39 साल पहले कुछ ऐसा हुआ, असर अब दिख रहा! कुत्तों का बदलने लगा है रंग…

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

Chernobyl: यूक्रेन के चर्नोबिल क्षेत्र में तीन कुत्ते नीले रंग के दिखाई दिए. लोगों ने इसे रेडिएशन का असर माना, लेकिन जांच में कुछ और ही पता चला.

यूक्रेन के चर्नोबिल क्षेत्र में कुत्तों के रंग बदले हुए दिखे.

यूक्रेन के चर्नोबिल एक्सक्लूजन ज़ोन से एक ऐसी खबर आई है जिसने लोगों को हैरान कर दिया. यहां कुछ कुत्ते नीले रंग के दिखाई दिए हैं. सोशल मीडिया पर जब इनकी तस्वीरें वायरल हुईं, तो लोगों में तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं. किसी ने कहा ये रेडिएशन का असर है, तो किसी ने मजाक में लिखाअब तो सुपरडॉग पैदा होंगे!” लेकिन असलियत कुछ और निकली, जो सुनकर आप भी मुस्कुरा देंगे.

1986 में चर्नोबिल परमाणु संयंत्र (न्यूक्लियर प्लांट) में भयानक विस्फोट हुआ था. उस हादसे के बाद वहां का पूरा इलाका इंसानों के लिए बंद कर दिया गया. लोग अपने घर तो छोड़ ही गए, अपने पालतू कुत्ते-बिल्लियों को भी वहीं छोड़ना पड़ा.

View this post on Instagram

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *