Billionaires Networth: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए गए टैरिफ के चलते बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी कि शुक्रवार को एशियाई समेत अमेरिकी शेयर बाजार को काफी नुकसान पहुंचा. कमजोर रोजगार के आंकड़ों ने भी निवेशकों को निराश किया. इसी तरह से सोमवार को भी वॉल स्ट्रीट में भारी गिरावट देखी गई. एशियाई बाजार में भी सुस्ती रही. इसका असर दुनिया के टॉप अमीरों की संपत्ति पर देखने को मिला. बीते महज 24 घंटों में ही इन्हें अरबों डॉलर का नुकसान हो गया.
जेफ बेजोस को लगा तगड़ा झटका
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को हुआ. उन्हें एक दिन में 17.2 अरब डॉलर (1.5 लाख करोड़) का नुकसान हुआ है. इस लिस्ट में वह 237 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. इसके बाद लिस्ट में 295 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर रहे ओरेकल के चेयरमैन लैरी एलिसन को 9.94 अरब डॉलर (करीब 87000 करोड़) का झटका लगा है. लिस्ट में टॉप पर रहे एलन मस्क को 4.03 अरब डॉलर (लगभग 35000 करोड़) का घाटा हुआ है. इसी के साथ अब उनकी संपत्ति 352 अरब डॉलर हैं.
टॉप 10 की लिस्ट से बाहर बिल गेट्स
ब्लूमबर्ग की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट हैं, जिन्हें बीते 24 घंटे में 896 मिलियन डॉलर (करीब 7000 करोड़) का नुकसान हुआ है. टॉप-10 की इस लिस्ट में लंबे समय से काबिज रहे बिल गेट्स को भी तगड़ा नुकसान हुआ है. 1.09 अरब डॉलर (लगभग 9000 करोड़) के नुकसान के साथ अब उनका नेटवर्थ 122 बिलियन डॉलर है और वह अमीरों की इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं.
अडानी को हुआ नुकसान, मुनाफे में रहे अंबानी
जहां तक रही भारतीय अरबपतियों की बात, तो देश के दो दिग्गज बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि, 2.14 अरब डॉलर (करीब 18000 करोड़) के नुकसान के साथ अडानी टॉप-20 अमीरों की सूची से बाहर निकल गए हैं और अब तक 76.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 21वें नंबर पर हैं. वहीं, मुकेश अंबानी 306 मिलियन डॉलर (लगभग 2000 करोड़) के मुनाफे के साथ 17वें पायदान पर हैं. उनकी संपत्ति अभी 100 अरब डॉलर है.
ये भी पढ़ें:
दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट को झटका, हो गया 31,600 करोड़ का बड़ा नुकसान
.