Last Updated:
Soha Ali Khan Beauty Secret: सोहा अली खान ने बताया कि उनकी खूबसूरती का राज महंगे प्रोडक्ट नहीं, बल्कि घर पर बना 10 रुपये का फेस पैक है. वो बेसन, हल्दी, चंदन, दही और गुलाब जल मिलाकर नेचुरल ग्लो पाती हैं. यह आसान नुस्खा स्किन को साफ, सॉफ्ट और ब्राइट बनाता है, बिना किसी केमिकल के.
How to Get Natural Glowing Skin: पटौदी खानदान की बात हो और उसमें ग्लैमर न जुड़े, ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन इस बार बात नवाब सैफ अली खान की नहीं बल्कि उनकी बहन सोहा अली खान की है. सोहा जितनी टैलेंटेड हैं, उतनी ही सिंपल और एलीगेंट भी. वो करोड़ों की लग्जरी लाइफ जीती हैं, 9 करोड़ के शानदार अपार्टमेंट में रहती हैं, फिर भी अपनी खूबसूरती का राज वो महंगे ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को नहीं बल्कि अपने किचन में रखे घरेलू नुस्खों को मानती हैं. कई बार हम सोचते हैं कि सेलेब्स का ग्लो सिर्फ पैसे की वजह से है, लेकिन सोहा ने साबित कर दिया कि सच्ची खूबसूरती महंगे मेकअप से नहीं बल्कि नेचुरल केयर से आती है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि वो कैसे 10 रुपये के फेस पैक से अपनी स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश रखती हैं.
सोहा ने बताया कि वो अपनी स्किन पर किसी केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करतीं. उनकी ग्लोइंग स्किन का असली राज उनके किचन में मौजूद बेसन, हल्दी और दही है. सोहा का कहना है कि अगर स्किन पर नेचुरल चीजें लगाई जाएं तो वो न सिर्फ हेल्दी दिखती है बल्कि लंबे समय तक यंग और ग्लोइंग रहती है.
इन चीजों से बनाएं फेस पैक
- बेसन
- हल्दी
- चंदन पाउडर
- दही
- गुलाब जल
- शहद (अगर स्किन एक्ने प्रोन है तो शहद न डालें)
कैसे बनाएं यह फेस पैक
एक कटोरी में बेसन लें, उसमें हल्दी, चंदन पाउडर, दही, गुलाब जल और थोड़ा सा शहद मिलाएं. अब इसे अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं. सूख जाने पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए ठंडे पानी से चेहरा धो लें. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
ये भी पढ़ें- क्या आप भी करते हैं रात के बचे आटे का सेवन? अगर हां, तो ऐसा करना कितना सही? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बेसन के फायदे
बेसन स्किन के लिए नेचुरल क्लेंजर की तरह काम करता है. ये चेहरे की गंदगी, ऑयल और डेड सेल्स हटाता है. इससे स्किन क्लीन और ब्राइट लगती है. नियमित इस्तेमाल से टैनिंग भी कम होती है और चेहरा नेचुरली ग्लो करने लगता है.
हल्दी के फायदे
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो मुंहासे और स्किन इन्फेक्शन को कम करते हैं. ये स्किन को अंदर से क्लीन करती है और चेहरे की ब्राइटनेस बढ़ाती है.
View this post on Instagram
.