तो इतने दिनों में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे जो रूट! टेस्ट में बन जाएंगे रनों के नए ‘बादशा

भविष्य में जब भी टेस्ट में ऑल-टाइम ग्रेट खिलाड़ियों की बात होगी, उनमें जरूर जो रूट का नाम लिया जाएगा. 13,000 से अधिक रन बना चुके हैं, रेड-बॉल क्रिकेट में 38 सेंचुरी जड़ चुके हैं. उनका इंग्लैंड और विदेशों में भी रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला लंबे समय से जारी है. अब दावे किए जाने लगे हैं कि रूट बहुत जल्द सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. यहां जानिए जो रूट अभी सचिन के रिकॉर्ड से कितना दूर हैं और यह कीर्तिमान स्थापित करने में उन्हें कितना समय और लगेगा?

रूट अभी सचिन से इतने रन पीछे

सबसे पहले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए थे. मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग के 13,378 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. चूंकि रूट अभी मैनचेस्टर टेस्ट में आउट नहीं हुए हैं, इसलिए पोंटिंग का रिकॉर्ड टूटने की स्थिति से देखा जाए तो रूट अभी सचिन से ढाई हजार रनों से भी ज्यादा पीछे हैं.

कितने दिनों में टूट जाएगा सचिन का रिकॉर्ड?

जो रूट को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त करने के लिए अभी 2,500 से अधिक रन और बनाने हैं. रूट की मौजूदा फॉर्म को देखें तो पिछले पांच सालों में सिर्फ 2 ऐसे मौके रहे हैं जब उन्होंने पूरे साल में एक हजार से कम रन बनाए हों. इनमें 2025 भी शामिल है, जिसमें वो 400 से अधिक रन बना चुके हैं. रूट की उम्र अभी 34 साल है और यदि वो सालाना 800-1000 रन भी बनाते हैं तो भी रूट को सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने में करीब 2 से ढाई साल लग जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Joe Root: भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने जो रूट, मैनचेस्टर में बना डाला ‘विश्व रिकॉर्ड’

वेस्टइंडीज टूर के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, बाबर-रिजवान को फिर नहीं मिली जगह; ये रही वजह

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *