बरसात में सांप-छछूंदर न घुसें घर में, जानें ऐसे घरेलू नुस्खे जो बिना नुकसान पहुंचाए करते हैं काम

Natural Ways To Repel Snakes: बरसात का मौसम जितना सुकून देता है, उतनी ही टेंशन भी लेकर आता है. नमी और गीली मिट्टी की वजह से घरों और बगीचों में जहरीले कीड़े-मकोड़े, सांप और छछूंदर जैसी चीज़ें निकल आती हैं. आए दिन खबरें आती हैं कि किसी घर में सांप निकल आया या किसी को सांप ने काट लिया. ऐसे में लोग घबराकर सर्प विशेषज्ञ को बुलाते हैं, लेकिन कई बार मदद मिलने में देर हो जाती है. यही वजह है कि लोग घरेलू उपाय तलाशते हैं जिससे सांप और छछूंदर बिना मारे ही घर से दूर रहें. आयुर्वेद और लोक परंपरा में ऐसे कई पौधे और नुस्खे बताए गए हैं जिनसे इन खतरनाक जीवों को आसानी से भगाया जा सकता है.

छछूंदर भगाने के आसान उपाय
बरसात में सिर्फ सांप ही नहीं बल्कि छछूंदर भी बड़ी समस्या बन जाते हैं, ये घर के कोनों या बगीचे में बिल बना लेते हैं और परेशान करते हैं. इन्हें भगाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स काफी असरदार हैं –

1. पिपरमेंट ऑयल या पुदीना – रुई में पिपरमेंट ऑयल डालकर घर के कोनों और छछूंदर के बिल के पास रख दें. चाहें तो पुदीने की पत्तियों को कूटकर वहां रख सकते हैं.
2. लाल मिर्च पाउडर – छछूंदर के आने-जाने वाली जगह पर लाल मिर्च छिड़क दें. इसकी तीखी गंध से ये वहां टिकते नहीं हैं.

3. कैस्टर ऑयल स्प्रे – तीन चम्मच कैस्टर ऑयल में एक चम्मच डिशवॉश लिक्विड और पानी मिलाकर स्प्रे तैयार करें. इसे छिड़कने से छछूंदर दुबारा वहां नहीं आते.

सांपों की एंट्री रोकने के घरेलू उपाय

1. ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल करें – जहां सांप दिखने की संभावना ज्यादा हो, वहां ब्लीचिंग पाउडर डाल दें. इसकी गंध से सांप पास नहीं आते.

2. चूहों को घर से दूर रखें – सांप अक्सर चूहों का शिकार करने घरों में आते हैं, अगर घर में चूहे नहीं होंगे तो सांप आने की संभावना भी कम हो जाएगी.

3. बगीचे की घास ट्रिम करें – लंबी घास सांपों को छुपने की जगह देती है. इसलिए समय-समय पर लॉन और गार्डन साफ करते रहें.

4. लेमन ग्रास लगाएं – अपने गार्डन के किनारे और घर के प्रवेश द्वार पर लेमन ग्रास लगाएं. इसकी खुशबू सांपों को बिल्कुल पसंद नहीं आती.

5. मगवॉर्ट का पौधा – ये खरपतवार जैसा पौधा है जिसे सांप बिल्कुल नहीं पसंद करते. इसे घर के आसपास लगाने से सांप दूर रहते हैं.

6. सर्पगंधा का पौधा – इसका नाम ही बताता है कि यह खासतौर पर सांप भगाने के काम आता है. इसकी गंध इतनी तेज होती है कि सांप दूर से ही भाग जाते हैं.

लहसुन का असरदार नुस्खा
लहसुन को नमक के साथ पीसकर पेस्ट बना लें और इसे घर के अंदर-बाहर कई जगह रख दें. लहसुन से निकलने वाली गंध सांपों को बेहद परेशान करती है. इसमें मौजूद सल्फोनिक एसिड की वजह से सांप वहां टिक नहीं पाते.

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *