दहशत में कुछ ऐसी गलतियां
सर्पदंश होते ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य है पीड़ित को बिना एक पल भी गंवाए नजदीकी अस्पताल पहुंचाना.अविनाश यादव ने बताया कि ‘गोल्डन पीरियड’ यानी सांप काटने के शुरुआती कुछ घंटों में यदि मरीज को एंटी-वेनम का डोज मिल जाए, तो उसकी जान सुरक्षित बच जाती है. इसलिए, समय पर अस्पताल पहुंचना ही सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. सांप काटने के बाद उस सांप को पकड़ने या मारने का प्रयास बिल्कुल न करें. उस समय सांप बेहद आक्रामक और गुस्से में हो सकता है, जिससे वह किसी और व्यक्ति को भी काट सकता है और स्थिति को और गंभीर बना सकता है.
यदि संभव हो, तो सांप की एक स्पष्ट तस्वीर ले लें, लेकिन ऐसा करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. तस्वीर देखकर डॉक्टर यह पहचान पाएंगे कि सांप हीमोटॉक्सिन (रक्त को प्रभावित करने वाला) है या न्यूरोटॉक्सिन (तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने वाला) प्रकार का, जिससे सही एंटी-वेनम का चुनाव करने में आसानी होगी और इलाज प्रभावी होगा.
झाड़-फूंक, तांत्रिक क्रियाओं या जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से पूरी तरह बचें. ऐसी अवैज्ञानिक पद्धतियां केवल समय की बर्बादी करती हैं, और पीड़ित को अस्पताल पहुंचने में अनावश्यक देरी हो जाती है. सर्पदंश का एकमात्र प्रमाणित इलाज एंटी-वेनम है, जो केवल सरकारी और कई निजी अस्पतालों में उपलब्ध है. इसलिए, अंधविश्वास मे ना पड़े तत्काल चिकित्सा सहायता लें.
.