Last Updated:
Tips And Tricks: पाली में एक मासूम बच्चे को जहरीले जीव ने निशाना बनाया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. बिना दरवाज़ा खटखटाए घरों में घुस रहे ये ज़हरीले मेहमान जैसे सांप या बिच्छू गंभीर खतरा बन रहे हैं. इनसे बचाव क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बरसात में बढ़ जाता है ज़हरीले जीवों का खतरा
- घरेलू उपायों से करें बचाव
- जागरूकता और सतर्कता है सबसे बड़ा बचाव
पाली. अगर आपके घर पर भी रेंगता हुआ बिना दरवाजा खटखटाएं एक मेहमान दस्तक दे रहा है तो सावधान हो जाए क्योकि यह आपके और आपके परिवार के लिए जान का खतरा बन सकता है क्योकि पाली में आए दिन यह मेहमान लोगो के घर पहुंचकर अपना शिकार उनको बना रहे है. इसी बिन बुलाए मेहमान के घर पर दस्तक देने से पाली की एक 5 साल की मासूम वेंटिलेटर पर पहुंच गई जब उसको सांप ने काट लिया. मासूम की हालत गंभीर हो गई है. इलाज के लिए उसको पाली के बांगड अस्पताल में लाया गया जहां पर पिछले तीन दिनो से उसका ईलाज चल रहा है.
ऐसे में आप चाहते है कि यह जहरीला मेहमान आपके घर नही आए तो कुछ टिक्स है उसको अपनाकर आप अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है.
लाइट ऑन की तो परिवार के उड़े होश
पाली में एक 5 साल की मासूम सांप के कारण वेंटिलेटर तक पहुंच गई है. सांप के काटने से उसकी हालत गंभीर हो गई. इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया. जहां उसका तीन दिन से इलाज चल रहा है.दरअसल बलदों की ढाणी निवासी 5 साल की मासूम अनित रात को परिजनों के साथ घर में सो रही थी. इस दौरान रात को सांप ने उसके कान पर डस लिया. उसके चिल्लाने की आवाज पर परिजन उठे लाइट जलाई तो सांप को जाता देख उनके भी होश उड़ गए.
पाली में एक 5 साल की मासूम सांप के कारण वेंटिलेटर तक पहुंच गई है. सांप के काटने से उसकी हालत गंभीर हो गई. इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया. जहां उसका तीन दिन से इलाज चल रहा है.दरअसल बलदों की ढाणी निवासी 5 साल की मासूम अनित रात को परिजनों के साथ घर में सो रही थी. इस दौरान रात को सांप ने उसके कान पर डस लिया. उसके चिल्लाने की आवाज पर परिजन उठे लाइट जलाई तो सांप को जाता देख उनके भी होश उड़ गए.
वेंटिलेटर पर मासूम का चल रहा इलाज
रात करीब तीन बजे मासूम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया. जहां ट्रॉमा वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद उसे PICU वार्ड में शिफ्ट किया गया. जहां उसका उपचार जारी है. मासूम की हालत गंभीर होने के चलते वह फिलहाल वेंटिलेटर पर है. बेटी की ऐसी हालत देख परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. वे बस अपनी बच्ची के ठीक होने की दुआ कर रहे है. तीन बहनों में अनिता दूसरे नंबर पर है.
करें ऐसे उपाय घर के दरवाजे से ही भाग जाएगा सांप
1. छत्तीसगढ़ में नाग दौना नाम का एक पौधा पाया जाता है. जो आपको राजस्थान की किसी भी नर्सरी में मिल जाएगा. इसमें एक विशेष गंध होती है, जो सांप को करीब आने से रोकता है. इस पौधे को आंगन या दरवाजे पर लगा सकते हैं.
2. सर्प विशेषज्ञ स्माइल कहते है कि गरुड़ फल सांप की तरह दिखता है. इसे घर के गेट पर लटाककर रख सकते हैं. माना जाता है कि इसको देखकर सांप भाग जाते हैं. यह जंगल में पाया जाने वाला दुर्लभ वृक्ष होता है. यह नर्सरी में भी मिल सकता है.
3. सर्पगंधा के बारे में काफी लोग जानते ही होंगे. इसे गमले या जमीन में भी लगा सकते हैं. बताते हैं कि इस पौधे की गंध इतनी तीखी होती है कि सांप नजदीक नहीं आते हैं.
1. छत्तीसगढ़ में नाग दौना नाम का एक पौधा पाया जाता है. जो आपको राजस्थान की किसी भी नर्सरी में मिल जाएगा. इसमें एक विशेष गंध होती है, जो सांप को करीब आने से रोकता है. इस पौधे को आंगन या दरवाजे पर लगा सकते हैं.
2. सर्प विशेषज्ञ स्माइल कहते है कि गरुड़ फल सांप की तरह दिखता है. इसे घर के गेट पर लटाककर रख सकते हैं. माना जाता है कि इसको देखकर सांप भाग जाते हैं. यह जंगल में पाया जाने वाला दुर्लभ वृक्ष होता है. यह नर्सरी में भी मिल सकता है.
3. सर्पगंधा के बारे में काफी लोग जानते ही होंगे. इसे गमले या जमीन में भी लगा सकते हैं. बताते हैं कि इस पौधे की गंध इतनी तीखी होती है कि सांप नजदीक नहीं आते हैं.
.