Smriti mandhana palash muchhal relationship: इंडियन महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर इतिहास दर्ज कर दिया है. हर तरफ भारत की इन सुपर स्टार महिला क्रिकेट प्लेयर्स की ही चर्चा हो रही है.जब भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता तो मैदान पर जीत के जश्न में हर कोई डूबा था. उधर टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना की खुशी उनके चेहरे पर दोगुनी नजर आ रही थी. दरअसल, जीत के जश्न के दौरान स्मृति के लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल भी उनकी जीत में शामिल होने पहुंचे थे. इसके बाद से ही स्मृति और बीएफ पलाश सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. फैंस को ये जानने में दिलचस्पी है कि आखिर स्मृति के साथ ग्राउंड में नजर आने वाले पलाश हैं कौन? क्या स्मृति की शादी होने वाली है? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति पलाश के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बधेंगी.
2024 में रिलेशनशिप का किया खुलासा
स्मृति मंधाना ने 2024 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया था. 29 वर्षीय क्रिकेटर से पलाश मुच्छल 1 साल बड़े हैं. उनकी उम्र 30 साल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संभवत: इसी महीने दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. सांगली (महाराष्ट्र) में पली-बढ़ी स्मृति अपने होमटाउन में ही शादी की सभी रस्मे, सेरेमनी कर सकती हैं.
स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल बॉलीवुड की गायिका पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं, जो खुद भी एक संगीतकार, फिल्म प्रोड्यूसर, सॉन्ग कम्पोजर हैं.
स्मृति के नाम का बनवाया है हाथों में टैटू
स्मृति और पलाश दोनों एक साथ बेहद ही प्यारे लगते हैं. खबरों के अनुसार, दोनों वर्ष 2019 से ही एक-दूसरे के साथ हैं और डेट कर रहे हैं.
पलाश के हाथ पर स्मृति के नाम का टैटू
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें पलाश के हाथों पर स्मृति के नाम का बेहद प्यारा सा टैटू बना हुआ है. इस टैटू में बड़े ही स्टाइलिश तरीके से स्मृति का नाम लिखा हुआ है. दरअसल, पूरा नाम लिखवाने की बजाय पलाश ने स्मृति मंधाना के नाम के लेटर्स एसएम और उनका जर्सी नंबर 18 यानी एसएम18 गुदवा रखा है.
दोनों के बीच कमाल की केमेस्ट्री
दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की तस्वीरें भी शेयर करते हैं. हर जगह एक साथ नजर आते हैं. पलाश मुच्छल भी स्मृति मंधाना की तस्वीरें हमेशा अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हैं. दोनों की केमेस्ट्री एक साथ देखते ही बनती है.दोनों साथ में बेहद प्यारे लगते हैं.
स्मृति मंधाना का पलक मुच्छल के साथ कैसा है रिश्ता?
खबरों के अनुसार, पलाश की बहन और गायिका पलक मुच्छल का स्मृति मंधाना के साथ बेहद प्यारा रिश्ता है. पलक भी स्मृति के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हाल ही में, स्मृति के जन्मदिन पर भी पलक ने उनके साथ की एक फोटो शेयर की थी.
दोनों की लव स्टोरी बेहद प्यारी है. 2019 में इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. अपनी बहन पलक के सामने ही पलाश ने स्मृति को एक बेहद ही प्यारा गाना गाकर प्रपोज किया था. हाल ही में पलाश ये भी कहते दिखे कि जल्द ही स्मृति इंदौर की बहू बनने जा रही हैं.
.