Last Updated:
How To Take Good Sleep: रात को सोने से पहले की कुछ आसान आदतें आपकी नींद को बेहतर सकती हैं. स्क्रीन टाइम कम करना, हल्का खाना, हर्बल चाय और मेडिटेशन करने से नींद में सुधार आता है. इससे सुबह शरीर एनर्जेटिक रहता है…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- स्क्रीन टाइम कम करें, सोने से पहले 1 घंटा पहले बंद करें.
- गुनगुना पानी या हर्बल चाय पिएं, जिससे तनाव कम होता है.
- हल्का स्ट्रेचिंग या मेडिटेशन करें, इससे नींद जल्दी आती है.
इन 5 टिप्स को अपनाकर पाएं चैन की नींद
सोने से पहले स्क्रीन टाइम कम करें – आजकल लोग सोने से पहले मोबाइल, टीवी या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, जो नींद के सबसे बड़े दुश्मन बन चुके हैं. इनसे निकलने वाली ब्लू लाइट शरीर में मेलाटोनिन यानी नींद लाने वाले हार्मोन के स्तर को कम कर देती है. इसलिए सोने से कम से कम 1 घंटा पहले सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बंद कर दें और एक शांत माहौल बनाएं.
हल्का स्ट्रेचिंग या मेडिटेशन करें – रात को सोने से पहले 5-10 मिनट का हल्का योग या स्ट्रेचिंग करना शरीर की मांसपेशियों को रिलैक्स करता है. साथ ही मेडिटेशन करने से मन शांत होता है और दिमाग में चल रही उलझनों से राहत मिलती है. इससे नींद जल्दी आती है और नींद की गहराई बढ़ती है. अगर आपके पास वक्त हो, तो रात के वक्त हल्का वर्कआउट भी कर सकते हैं.
सोने का माहौल बनाएं – अच्छी नींद के लिए कमरे का तापमान न बहुत गर्म हो और न ही बहुत ठंडा होना चाहिए. रूम में अंधेरा होना चाहिए और शोर-शराबे से दूर होना चाहिए. आप चाहें तो सॉफ्ट म्यूजिक भी चला सकते हैं, जो नींद को गहरा बनाने में मदद करता है. तकिया और गद्दा भी आरामदायक होना चाहिए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें