मानसून में अगर स्किन के सही से देखभाल नहीं की जाती है, तो त्वचा रूखी और बेजान नजर आने लगती है। वहीं इस दौरान अन्य स्किन संबंधी समस्याएं जन्म लेती है। यह समस्या न हो, इसके लिए स्किन की सही केयर करनी जरूरी होती है। जिससे कि मानसून में आपकी त्वचा हेल्दी और सॉफ्ट बनी रहे। अगर आप भी मानसून में सॉफ्ट, हेल्दी और चमकदार स्किन पाना चाहती है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको आप अपने स्किन केयर में शामिल कर सकती हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से मानसून में स्किन संबंधी समस्याएं कम होंगी। साथ ही आपकी स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आएगी।
स्किन पोर्स करें साफ
मानसून में गर्मी के कारण पसीना अधिक आता है। वहीं धूल, गंदगी और प्रदूषण की वजह से स्किन के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। जिसके कारण स्किन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। वहीं स्किन भी डल और बेजान नजर आती है। यह समस्या नहीं हो, इसलिए दिन में 2 बार फेस को अच्छे से साफ करें। इसके लिए आप सही फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Janmashtami Outfit Ideas: जन्माष्टमी में न्यू लुक के लिए वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्कर्ट एंड टॉप, दिखेंगी खूबसूरत
स्किन को रखें हाइड्रेटेड
इस मौसम में पसीने के कारण महिलाएं मॉइस्चराइजर को स्किप कर देती हैं। जिसके कारण स्किन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। वहीं स्किन की चमक भी गायब हो जाती है। इस मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखना जरूरी होता है। स्किन को हाइड्रेस रखने के लिए इस मौसम में हल्के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। माइस्चराइजर अप्लाई करने से पहले स्किन को अच्छे से साफ करें।
स्किन को दें पोषण
डेड स्किन और गंदगी के कारण स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं। जिसके कारण स्किन बेजान नजर आने लगती है। इसलिए नियमित एक्सफोलिएशन जरूरी है। इसके लिए आप फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी स्किन को पोषण देने का काम करेगा और स्किन पर चमक भी आएगी। आप सप्ताह में दो दिन फेस मास्क का इस्तेमाल करें। इसके लिए किसी एक्सपर्ट की भी सहायता ले सकती हैं।
.