आखिरी गेंद पर छक्का! आयरलैंड की इस खिलाड़ी ने रचा महिला T20I क्रिकेट में इतिहास

PAK-W vs IRE-W T20I: क्रिकेट के मैदान पर आखिरी गेंद पर छक्का मारकर मैच जिताने के नजारे आपने अक्सर पुरुष क्रिकेट में देखे होंगे, लेकिन महिलाओं के T20I क्रिकेट में ये कारनामा अब तक किसी ने नहीं किया था. 8 अगस्त को डबलिन में आयरलैंड की गेंदबाज जेन मैग्वायर ने इतिहास रचते हुए ये उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

मैच का पूरा हाल

पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना दिए. ओपनर शवाल जुल्फिकार ने 27 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली (27 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 48 गेंदों में 62 रन की पार्टनरशिप की. हालांकि पाकिस्तान की दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गईं, जिससे टीम की रन गति पर असर देखने को मिला. कप्तान फातिमा सना ने 16 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 23 रन बनाए, जबकि एयमान फातिमा ने भी 16 गेंदों में 23 रन बनाकर टीम को सहयोग दिया. आयरलैंड की तरफ से उनकी गेंदबाज कारा मुरे और लारा मैकब्राइड ने दो-दो विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा और अंतिम गेंद पर छक्का

पाकिस्तान ने आयरलैंड की टीम के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा. शुरुआत में टीम की ओपनर एमी हंटर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान गेबी लेविस ने 21 रन बनाए, जबकि ओरला प्रेंडरगैस्ट ने 34 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. लौरा डेलानी ने भी 34 गेंदों में महात्वपूर्ण 42 रनों का योगदान दिया. रेबेका स्टोकेल ने मात्र 16 गेंदों में 34 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया.

आखिरी गेंद पर आयरलैंड को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर जेन मैग्वायर थी.  वे मुख्य रूप से गेंदबाज हैं और इस मैच से पहले 26 T20I मैचों में केवल 13 रन ही बना पाई थी, लेकिन इस बार उन्होंने पाकिस्तान की सादिया इकबाल को आड़े हाथों लिया और उनके ओवर की आखिरी गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.

पाकिस्तान की तरफ से रमीन शमीम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. फातिमा सना और सादिया इकबाल को एक-एक विकेट मिला.

ऐतिहासिक उपलब्धि

जेन मैग्वायर महिला T20I क्रिकेट इतिहास की पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया हो. इस जीत के साथ आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहले T20I मैच में भी आयरलैंड ने पाकिस्तान को 11 रनों से हार का स्वाद चखाया था.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *