जमीन पर बैठकर बुजुर्ग बेच रहा अनोखा फल, सैकड़ों बीमारियों का कर देगा सर्वनाश! वीडियो देख लोग बोले- अरे चाचा एड्रेस बता दो

Last Updated:

कमल फल, जिसे Lotus Fruit कहा जाता है, पानी में उगता है और औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसमें फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट, आयरन और जिंक होते हैं, जो पाचन, त्वचा, बाल और तनाव में मदद करते हैं.

लोटस फ्रूट के फायदे.

हाइलाइट्स

  • कमल फल में फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट, आयरन और जिंक होते हैं.
  • कमल फल पाचन, त्वचा, बाल और तनाव में मदद करता है.
  • कमल फल का सेवन कई बीमारियों में राहत देता है.
सोशल मीडिया पर एक अजीब सा semisphere शेप में फल देखने को मिला है. हालांकि, यह कोई एकदम नया फल नहीं है, लेकिन अधिकतर लोग इससे अंजान हैं. गोल-सा हरा और छत्तेदार ये फल न सिर्फ देखने में अलग होता है, बल्कि इसके फायदे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस फल को कमल फल या “Lotus Fruit” कहा जाता है. पानी में उगने वाला यह फल कमल के फूल का बीज भाग होता है. बहुत से लोग इसे मखाना फल या बीज का घर भी कहते हैं. गांव-कस्बों में बुजुर्ग इसे “संजीवनी बूटी” तक कह देते हैं, क्योंकि इसके औषधीय गुण कई बीमारियों में राहत देने वाले होते हैं. कमल के फूल तो सभी ने देखे होंगे, लेकिन उसका फल कम ही लोगों ने करीब से देखा है. इसमें कई गड्डियां होती हैं जिनमें छोटे-छोटे बीज मौजूद रहते हैं और इन्हीं बीजों से हमें सेहतमंद तत्व मिलते हैं.

कमल का फल वास्तव में कमल के फूल का बीज वाला हिस्सा होता है, जिसे “कमल का टोकरा” या “Lotus Pod” कहा जाता है. यह हरे रंग का गोल-सा, मोटा और छत्तेदार फल होता है जिसमें कई गड्डियां होती हैं और हर गड्डी में एक बीज मौजूद रहता है. यह फल कमल के पौधे पर पानी के भीतर उगता है, क्योंकि कमल जल में ही विकसित होने वाला पौधा है. इसका फूल तो पानी की सतह पर खिलता है, लेकिन बीज वाला फल पानी में आधा डूबा या ऊपर की ओर निकला होता है. कमल का पौधा और इसकी जड़ें पानी के नीचे मिट्टी में गहराई तक फैली होती हैं. वहीं से पौधा ऊपर निकलकर फूल और फल देता है. फल के अंदर मौजूद बीजों को सुखाकर मखाने भी बनाए जाते हैं या सीधे भी खाया जा सकता है. इसकी बनावट देखने में कुछ-कुछ शहद के छत्ते जैसी लगती है, जिससे यह और भी आकर्षक लगता है.

View this post on Instagram

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *