Sitamarhi Top-5 Child Doctors: सीतामढ़ी में ये हैं बच्चों के बेस्ट डॉक्टर, आपके लाडले की सेहत के लिए भरोसेमंद

Last Updated:

Sitamarhi Top-5 Child Specialist Doctors: यदि आप बिहार के सीतामढी में रहते हैं और घर में छोटे बच्चे हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, इस खबर में हम आपको शहर के टॉप 5 शिशु रोग विशेषज्ञों के बारे में बतनाने जा रहे हैं. यदि आप आगे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपकी भी काफी मदद कर सकती है.

n

डॉ. एसके वर्मा सीतामढ़ी जिले के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. इन्होंने एमबीबीएस और एमडी (शिशु रोग) की पढ़ाई दरभंगा मेडिकल कॉलेज से पूरी की है. लंबे अनुभव और उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के कारण माता-पिता इन्हें बच्चों के इलाज के लिए पहली पसंद मानते हैं. इनका अस्पताल मन्नत नर्सिंग होम सीतामढ़ी शहर के नाहर चौक पर स्थित है. यहां बच्चों से संबंधित सभी बीमारियों का आधुनिक इलाज उपलब्ध है. डॉ. वर्मा ने अपनी समर्पित सेवा और सफल इलाजों से जिले में एक खास पहचान बनाई है.

n

डॉ. अमित वर्मा सीतामढ़ी के उभरते और अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञ हैं. इन्होंने एमबीबीएस और एमडी (शिशु रोग) की पढ़ाई दरभंगा मेडिकल कॉलेज से की है. बच्चों के रोगों की गहरी समझ और इलाज में नवीन तकनीकों के प्रयोग के लिए ये जाने जाते हैं. इनका अस्पताल आशीर्वाद चिल्ड्रेन हॉस्पीटल मेटेरनिटी सेन्टर प्रा. लि. शाहू चौक, सीतामढ़ी में स्थित है. यहां नवजात शिशुओं से लेकर बड़े बच्चों तक की सभी बीमारियों का उच्चस्तरीय इलाज उपलब्ध है. उनकी देखरेख और परामर्श से सैकड़ो बच्चों को नई जिंदगी मिली है.

n

सीतामढ़ी चिल्ड्रेन एंड डेंटल हॉस्पिटल के प्रमुख शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण कुमार चौधरी जिले में खास पहचान रखते हैं. इन्होंने एनबीबीएस कालीकट, केरल से किया और डीसीएच जमशेदपुर से हासिल किया. साथ ही ये पाल्स ट्रेंड शिशु रोग विशेषज्ञ भी हैं. मेहसौल रोड, होटल सीतायन के पीछे स्थित इनके अस्पताल में बच्चों की गंभीर बीमारियों का समुचित इलाज होता है. बाल स्वास्थ्य के प्रति समर्पण और आधुनिक तकनीक के प्रयोग से ये सीतामढ़ी के अभिभावकों की पसंद में से एक हैं.

n

सीतामढ़ी जिले के अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि भूषण कुमार देव नारायण मेमोरियल चाइल्ड एंड डेंटल केयर के संचालक हैं. इन्होंने एमबीबीएस और डीसीएच की डिग्री प्राप्त की है और नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं. इनका हॉस्पिटल डुमरा रोड, साहू चौक, ज्ञान नगर, सीतामढ़ी में स्थित है. यहां बच्चों के टीकाकरण से लेकर गम्भीर बीमारियों का इलाज उपलब्ध है. डॉक्टर की ईमानदार सेवा और बच्चों की देखभाल के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण ने इन्हें लोगों के बीच खासा लोकप्रिय बनाया है.

n

डॉ. राजन पाण्डेय सीतामढ़ी के मशहूर नवजात शिशु और बाल रोग विशेषज्ञ हैं. बच्चों के इलाज में इनका अनुभव और गहन ज्ञान उन्हें जिले के शीर्ष चिकित्सकों की श्रेणी में लाता है. इनका बाबा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर शाहू चौक, सीतामढ़ी में स्थित है. अस्पताल में आधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ टीम की मदद से हर उम्र के बच्चों की बीमारियों का सटीक और सुरक्षित इलाज किया जाता है.

homelifestyle

सीतामढ़ी में ये हैं बच्चों के टॉप-5 डॉक्टर, आपके लाडले की सेहत के लिए भरोसेमंद

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *