इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन का शुभमन गिल को मिला इनाम, जीत लिया ICC का स्पेशल अवॉर्ड

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का स्पेशल अवॉर्ड जीत लिया है. गिल ने आईसीसी का प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता है. गिल के साथ यह अवॉर्ड जीतने की रेस में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी वियान मुल्डर शामिल थे. हालांकि, गिल ने इन दोनों ऑलराउंडर को पछाड़ते हुए जुलाई महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम किया है. 

25 साल के शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाए. उन्होंने जुलाई में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 94.50 की शानदार औसत से 567 रन बना डाले थे, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल रहा. ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के बाद शुभमन गिल ने कहा, “जुलाई महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने पर मुझे काफी अच्छा लग रहा है. इस बार यह और भी स्पेशल है, क्योंकि कप्तान बनने के बाद मेरी पहली ही सीरीज में मुझे यह अवॉर्ड मिला है. बर्मिंघम का दोहरा शतक मेरे सबसे यादगार लम्हों में से एक रहेगा. मैं इस अवॉर्ड के लिए मुझे चुनने के लिए जूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं.”

शुभमन गिल ने चौथी बार जीता ICC का यह अवॉर्ड 

बता दें कि शुभमन गिल ने चौथी बार आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है. इससे पहले वह फरवरी 2025, जनवरी 2023 और सितंबर 2023 में यह अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वह विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चार बार आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता है. 

एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के एक महान रिकॉर्ड को तोड़ा. गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए. गिल भारत के लिए पहली बार किसी सीरीज में कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम बना लिया. गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 732 रन बनाए थे.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *