शुभमन गिल या बेन स्टोक्स, कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? भारत-इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान की डिटेल्स

Ben Stokes-Shubman Gill Education Comparison: भारत और इंग्लैंड के बीच डेढ़ महीने से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही थी. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई. 25 साल की उम्र में गिल एक नई टीम इंडिया लेकर इंग्लैंड दौरे पर गए थे. वहीं इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के पास थी. भारत और इंग्लैंड के बीच ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, लेकिन दोनों ही कप्तानों ने सीरीज जीतने के लिए पूरी जान झोंक दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के ये धुरंधर कितने पढ़े-लिखे हैं और एजुकेशन में कौन किससे कितना आगे है.

शुभमन गिल हैं कितने पढ़े-लिखे?

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फाजिल्का शहर में हुआ था. शुभमन के पिता लखविंदर सिंह गिल ने अपने बेटे की क्रिकेटिंग स्किल्स को पहचान लिया और फैमिली के साथ मोहाली शिफ्ट हो गए, क्योंकि यहां क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए बेहतर सुविधाएं थीं. गिल पढ़ाई में एक ऐसे बच्चे थे जो क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ ही पढ़ाई पर भी ध्यान देते थे, लेकिन गिल की एजुकेशन केवल 10वीं कक्षा तक ही हो पाई.

गिल की 10वीं तक ही पढ़ने के पीछे की वजह थी कि उन्हें नेशनल-लेवल पर खेलने का मौका मिल रहा था. केवल 17 साल की उम्र में ही शुभमन गिल भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा बन गए और इसके एक साल के अंदर ही आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2018 में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे. अब शुभमन गिल केवल 25 साल की उम्र में भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बन चुके हैं.

बेन स्टोक्स की एजुकेशन

बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था, इसके बाद 12 साल की उम्र में स्टोक्स इंग्लैंड शिफ्ट हो गए. इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, स्टोक्स ने यहां कोकरमाउथ स्कूल में पढ़ाई की और इसी स्कूल के क्रिकेट क्लब के लिए ही खेलना शुरू कर दिया. 16 साल की उम्र में स्टोक्स ने स्कूल छोड़ दिया. स्टोक्स के पास सेकंडरी एजुकेशन में फिजिकल एजुकेशन में केवल एक सर्टिफिकेट है.

यह भी पढ़ें

Team India: ये 10 भारतीय क्रिकेटर्स कभी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, वापसी अब लगभग नामुमकिन, देखिए पूरी लिस्ट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *