शुभमन गिल ने तोड़ा 47 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड, गावस्कर-कोहली को पछाड़ निकले सबसे आगे

Shubman Gill Surpassed Gavaskar-Kohli Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम इंडिया के शुभमन गिल ने इस मैच में सिर्फ 11 रन बनाते ही दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं गिल भारत की टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं. गिल किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

शुभमन गिल के केनिंग्टन ओवल टेस्ट में 11 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 733 रन हो गए, जिसके बाद वे किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए. गिल ने महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सुनील गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 732 रन बनाए थे.

विराट कोहली से भी निकले आगे

शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी इस मामले में आगे हैं. विराट ने 2016-2017 में इंग्लैंड के ही खिलाफ एक सीरीज में 655 रन बनाए थे. किसी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान के तौर पर टॉप 5 की लिस्ट में तीन बार विराट कोहली का नाम शामिल है. विराट ने 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ एक सीरीज में 610 रन बनाए थे. वहीं 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ विराट एक सीरीज में 593 रन भी बना चुके हैं. लेकिन अब कप्तान शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर और विराट कोहली दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG 5th Test: गंभीर के सामने अग्निपरीक्षा! इंग्लैंड से सीरीज हारे तो सब्र खो देंगे भारतीय फैंस, पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *