भारत लौटते ही शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी, 17 बार की चैंपियन टीम के बने कप्तान

दिलीप ट्रॉफी 2025-26 के लिए शुभमन गिल उपलब्ध हो गए हैं और उन्हें नॉर्थ जोन टीम की कप्तानी सौंपी गई है. नॉर्थ जोन ने दिलीप ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. यह फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट 28 अगस्त से 15 सितंबर तक खेला जाएगा. गिल की कप्तानी में अभी भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवा कर भारत वापस लौटी है. अब गिल के सामने एक और चुनौती आ खड़ी हुई है, जहां उन्हें दिलीप ट्रॉफी में 17 बार की चैंपियन टीम नॉर्थ जोन की साख को बचाना होगा.

पिछले सीजन दिलीप ट्रॉफी में इंडिया A, इंडिया B, इंडिया C और इंडिया D टीम खेली थीं, लेकिन इस बार यह टूर्नामेंट अपने जोनल अवतार में वापसी कर रहा है. नॉर्थ जोन के स्क्वाड पर नजर डालें तो उसमें अर्शदीप सिंह को भी शामिल किया गया है, जिन्हें इंग्लैंड टूर पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. अंशुल कंबोज और हर्षित राणा भी इस टीम का हिस्सा होंगे.

शुभमन गिल की कप्तानी में नॉर्थ जोन टीम दिलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में ईस्ट जोन से भिड़ेगी. बता दें कि ईस्ट जोन टीम की कप्तानी ईशान किशन कर रहे होंगे और यह मैच 28 अगस्त से शुरू होगा.

यह पहली बार है जब गिल नॉर्थ जोन टीम की कप्तानी कर रहे होंगे. पिछले सीजन उन्होंने एक मैच में इंडिया A टीम की कप्तानी की थी. उस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने क्रमशः 25 और 21 रन बनाए, अंत में उनकी टीम को 76 रनों की हार का स्वाद चखना पड़ा था.

शुभमन गिल हाल ही में इंग्लैंड टूर पर 754 रन बनाकर आ रहे हैं. बतौर कप्तान पहली सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर तारीफ हुई, वहीं बतौर भारतीय कप्तान अपने पहले ही टूर पर इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ करवाना भी उनके लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं रहा.

दिलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बदोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन

 

अपडेट जारी है…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *