इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: जाटखेड़ी, 16 एकड़, कंजर मोहल्ला, बागमुगालिया बस्ती और भवानी नगर , एमपीईबी कॉलोनी कौशल्या फिजा, हाउसिंग बोर्ड फिजा, बीडीए फिजा, आकाशा कंप्लेक्स, देना बैंक, अमित मेडिको, मारुति शोरूम, ईदगाह फिल्टर प्लांट और वीआईपी गेस्ट हाउस ,कंज्यूमर फोरम, बीज निगम, ग्रीन मेडोज, राजीव नगर, दुर्गा नगर और सेंट्रल वेयरहाउस इलाके में भी बिजली नहीं रहेगी।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक : आईपर कॉलेज, महार्षि वेद विज्ञान संस्थान, चैतन्य एजुकेशन कमेटी, महर्षि इंफॉर्मेशन सेंटर, गुरुदेव ब्रह्मानंद सरस्वती परिसर, ग्रीन मेडोज कॉलोनी, आकृति एक्वा सिटी, दीपक वेयरहाउस और शुभम वेयरहाउस, लिबर्टी कॉलोनी और समरधा क्षेत्र 11 मील टॉवर और एमजी हेक्टर शोरूम एवं आसपास के इलाकों में गुल रहेगी।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक :ईदगाह हिल्स, टीबी हॉस्पिटल, ईएमआरआई, 108 एम्बुलेंस ऑफिस, बीडीए कॉलोनी और पुलिस कॉलोनी एवं आसपास के इलाके में बिजली बंद रहेगी।
हज के लिए राशि जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी
- हज 2026 के लिए यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने जानकारी दी है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज राशि जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब यात्री 31 अक्टूबर 2025 की बजाय 7 नवंबर 2025 तक अपनी राशि जमा कर सकेंगे।पढ़ें पूरी खबर