Last Updated:
Is Removing Chest Hair Safe: कई लोग छाती के बाल साफ कर देते हैं, जबकि कुछ लोग इससे बचते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो छाती के बाल हटाना या न हटाना पूरी तरह व्यक्तिगत पसंद है. अगर आप छाती के बाल हटाते हैं, तो सावधानी बरतनी चाहिए. गलत तरीके से शेविंग करने पर स्किन इंफेक्शन और रैशेज का खतरा बढ़ सकता है. छाती के बाल हटाने के लिए ट्रिमिंग सबसे सुरक्षित विकल्प है, जबकि वैक्सिंग या केमिकल क्रीम से बचना चाहिए.
Best Ways To Remove Chest Hair: आज के जमाने में हर कोई अट्रैक्टिव दिखने की चाहत रखता है. इसके लिए पुरुष भी ग्रूमिंग पर काफी ध्यान दे रहे हैं. बालों से लेकर दाढ़ी की नई-नई स्टाइल देखने को मिल रही हैं. पुरुष पर्सनल ग्रूमिंग के चलते अपने छाती के बाल भी साफ कर रहे हैं. अक्सर पुरुषों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या छाती के बाल साफ करने चाहिए या उन्हें वैसे ही रहने देना चाहिए? एक सवाल यह भी उठता है कि क्या छाती के बाल हटाने से सेहत पर कोई असर पड़ता है? चलिए इस बारे में डॉक्टर से ही हकीकत जानने की कोशिश करते हैं.
यूपी के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने News18 को बताया कि हमारे शरीर पर बालों का बायोलॉजिकल महत्व होता है. छाती के बाल शरीर के तापमान को कंट्रोल रखने, पसीने को सोखने और त्वचा को बैक्टीरिया या फंगल इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं. ये बाल त्वचा और कपड़ों के बीच एक प्राकृतिक सुरक्षा परत का काम करते हैं. हालांकि अत्यधिक पसीना या दुर्गंध आने की स्थिति में कुछ लोग इन्हें हटा देते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है. छाती के बाल साफ करना नुकसानदायक नहीं है, लेकिन इन्हें सही तरीके से रिमूव करना चाहिए.
डॉक्टर ने बताया कि छाती के बाल साफ करने के कई तरीके हैं. रेजर से शेव करना, ट्रिमर का इस्तेमाल, वैक्सिंग या हेयर रिमूवल क्रीम से छाती के बाल हटाए जा सकते हैं. अगर आप छाती के बाल हटाना चाहते हैं, तो सबसे सुरक्षित तरीका ट्रिमिंग या इलेक्ट्रिक शेवर का उपयोग है. वैक्सिंग या क्रीम से त्वचा में जलन, एलर्जी या रैशेज का खतरा बढ़ सकता है. जिन लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव है या जिन्हें बार-बार फंगल इंफेक्शन होता है, उन्हें छाती के बाल नहीं हटाने चाहिए. जिन लोगों के सीने पर मुंहासे या जलन की समस्या है, उनके लिए वैक्सिंग या शेविंग से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
एक्सपर्ट ने बताया कि अगर आप रेजर से छाती के बाल शेव करते हैं, तो शेविंग के बाद त्वचा की देखभाल जरूरी है. इसके लिए एंटीसेप्टिक लोशन या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. यह संक्रमण, जलन या छोटे कट लगने से बचाता है. शेविंग के बाद तंग कपड़े न पहनें, क्योंकि इससे पसीना फंस सकता है और फॉलिक्युलाइटिस हो सकता है. अगर अगर आप छाती के बाल नहीं हटाते हैं, तो यह भी ठीक है. वास्तव में बाल रहने से त्वचा को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है. छाती के बाल हटाना या न हटाना पूरी तरह आपकी पसंद है.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें