Last Updated:
Dental Hygiene at Bedtime: एक नई स्टडी में पता चला है कि रात के वक्त ब्रश न करना दिल की सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. मुंह के खतरनाक बैक्टीरिया हार्ट तक पहुंच सकते हैं और इंफेक्शन फैला सकते हैं.

यह बात हैरान कर सकती है कि हमारे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया सीधे खून में पहुंच सकते हैं. खासकर जब मसूड़ों से खून आता हो या सूजन हो, तब ये बैक्टीरिया खून की नलियों के जरिए दिल तक पहुंचते हैं. वहां जाकर ये दिल की आंतरिक परतों को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे एंडोकार्डाइटिस नाम की बीमारी हो सकती है. यह एक खतरनाक संक्रमण है, जो हार्ट वॉल्व को प्रभावित करता है. यह दिखाता है कि मुंह की सफाई सिर्फ दांतों की सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर के लिए बेहद जरूरी है.
अगर आप रात को ब्रश नहीं करते, तो आपके दांतों पर जमे हुए खाद्य कण, शुगर और बैक्टीरिया 7-8 घंटे तक मुंह में रहते हैं. ये मसूड़ों में सूजन, कैविटी, सांसों की बदबू और दांतों के गिरने जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है, जो आगे चलकर दिल की बीमारियों में भी बदल सकती हैं. हालांकि यह स्टडी अस्पताल में भर्ती मरीजों पर आधारित थी और सीमित सैंपल साइज पर की गई थी, फिर भी इसका रिजल्ट काफी स्पष्ट है. अगर आप रात को ब्रश करते हैं, तो यह न केवल आपके मुंह की सफाई करता है, बल्कि आपके दिल को भी बीमारी से बचा सकता है. बेहतर ओरल हाइजीन का मतलब है कम इंफेक्शन, कम सूजन और स्वस्थ शरीर.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें