क्या रात को भी ब्रश करना चाहिए? दांतों के लिए नहीं, हार्ट से जुड़ा है मामला, वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा

Last Updated:

Dental Hygiene at Bedtime: एक नई स्टडी में पता चला है कि रात के वक्त ब्रश न करना दिल की सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. मुंह के खतरनाक बैक्टीरिया हार्ट तक पहुंच सकते हैं और इंफेक्शन फैला सकते हैं.

क्या रात को भी ब्रश करना चाहिए? दांतों के लिए नहीं, हार्ट से जुड़ा है मामलारात को ब्रश करने से हार्ट हेल्थ ठीक बनी रहती है.
Why Brushing Teeth At Night Important: अधिकतर लोग सुबह उठकर दांतों को ब्रश करते हैं, ताकि ओरल हेल्थ अच्छी बनी रहे. अक्सर डेंटिस्ट सभी लोगों को सुबह और रात दो वक्त ब्रश करने की सलाह देते हैं. रोज दो बार ब्रश करने से ओरल हेल्थ में काफी सुधार हो सकता है. बड़ी संख्या में लोग रात को ब्रश नहीं करते हैं. एक हालिया स्टडी में खुलासा हुआ है कि रात को सोने से पहले ब्रश न करने की आदत हमारे दिल की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है. सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन यह बात बिल्कुल सही है. आपकी ओरल हेल्थ का सीधा कनेक्शन हार्ट के साथ होता है.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक जापान में हुई नई स्टडी के अनुसार जिन लोगों की रात की ओरल हाइजीन खराब होती है, उनमें हार्ट अटैक और अन्य दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. रात में जब हम सोते हैं, तब लार बनना कम हो जाता है, जिससे मुंह में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं. ये बैक्टीरिया मसूड़ों के जरिए खून में पहुंच सकते हैं और शरीर में सूजन बढ़ा सकते हैं. लंबे समय में यह सूजन हार्ट डिजीज की एक प्रमुख वजह बन सकती है. अक्सर लोग मानते हैं कि सुबह ब्रश करना ही दांतों की सफाई के लिए काफी है, लेकिन ऐसा नहीं है. रात को भी ब्रश करना हार्ट के लिए जरूरी होता है.
स्टडी के अनुसार दिनभर खाने-पीने के बाद अगर आप ब्रश नहीं करते हैं, तो बैक्टीरिया कई घंटों तक मुंह में एक्टिव रहते हैं, जो बाद में स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देते हैं. स्टडी में यह भी सामने आया कि जो लोग दिन में केवल एक बार ब्रश करते हैं, वे आमतौर पर खाने के बाद ब्रश या माउथवॉश नहीं करते. उनके ओरल हाइजीन को लेकर रुचि कम होती है, जो एक बुरी आदत मानी जाती है. लंबे समय तक यह लापरवाही दांतों पर प्लाक जमने, मसूड़ों की बीमारी और सांसों की बदबू जैसी समस्याओं को जन्म देती है. इन सभी का असर सिर्फ मुंह तक सीमित नहीं होता, बल्कि ये शरीर में इंफ्लेमेशन पैदा कर सकती हैं, जिससे दिल की सेहत पर असर पड़ता है.

यह बात हैरान कर सकती है कि हमारे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया सीधे खून में पहुंच सकते हैं. खासकर जब मसूड़ों से खून आता हो या सूजन हो, तब ये बैक्टीरिया खून की नलियों के जरिए दिल तक पहुंचते हैं. वहां जाकर ये दिल की आंतरिक परतों को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे एंडोकार्डाइटिस नाम की बीमारी हो सकती है. यह एक खतरनाक संक्रमण है, जो हार्ट वॉल्व को प्रभावित करता है. यह दिखाता है कि मुंह की सफाई सिर्फ दांतों की सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर के लिए बेहद जरूरी है.

अगर आप रात को ब्रश नहीं करते, तो आपके दांतों पर जमे हुए खाद्य कण, शुगर और बैक्टीरिया 7-8 घंटे तक मुंह में रहते हैं. ये मसूड़ों में सूजन, कैविटी, सांसों की बदबू और दांतों के गिरने जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है, जो आगे चलकर दिल की बीमारियों में भी बदल सकती हैं. हालांकि यह स्टडी अस्पताल में भर्ती मरीजों पर आधारित थी और सीमित सैंपल साइज पर की गई थी, फिर भी इसका रिजल्ट काफी स्पष्ट है. अगर आप रात को ब्रश करते हैं, तो यह न केवल आपके मुंह की सफाई करता है, बल्कि आपके दिल को भी बीमारी से बचा सकता है. बेहतर ओरल हाइजीन का मतलब है कम इंफेक्शन, कम सूजन और स्वस्थ शरीर.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

क्या रात को भी ब्रश करना चाहिए? दांतों के लिए नहीं, हार्ट से जुड़ा है मामला

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *