Last Updated:
Nighttime Bathing Tips: आयुर्वेद के अनुसार रात में गुनगुने पानी से नहाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. गर्म पानी मांसपेशियों को आराम देता है और नींद बेहतर आती है. गर्मी बहुत ज्यादा हो, तब ठंडे पानी से भी नहा सक…और पढ़ें

आयुर्वेद के अनुसार रात का समय वात और कफ दोष के प्रभाव वाला समय होता है. ऐसे में नहाने का पानी शरीर की प्रकृति के अनुसार चुनना चाहिए. आयुर्वेद में कहा गया है कि अगर आप थके हुए हैं, शरीर में जकड़न या दर्द है या नींद नहीं आती तो गर्म पानी से स्नान करना फायदेमंद होता है. यह वात दोष को शांत करता है, शरीर को आराम देता है और अच्छी नींद लाने में मदद करता है. रात में गर्म पानी से नहाना शरीर की मांसपेशियों को आराम देता है, तनाव को कम करता है और ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है. यह खासकर सर्दियों में बहुत लाभकारी होता है. गर्म पानी त्वचा के रोमछिद्रों को खोलता है जिससे गंदगी और टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं. इसके अलावा यह सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाता है.
आयुर्वेद के अनुसार आपकी शरीर की प्रकृति, मौसम और स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार रात में स्नान के लिए पानी का तापमान चुनना चाहिए. गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म पानी उचित रहता है. हालांकि अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं या शरीर में दर्द महसूस कर रहे हैं, तो गर्म पानी से नहाना ज्यादा लाभकारी होगा. स्नान के बाद तुरंत ठंडी हवा या एसी के संपर्क में न आएं, यह शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें