मिथिला से माइक्रोसॉफ्ट तक का सफर! शिवोत्तम को मिला 55 लाख का पैकेज, AI में दिखाएंगे कमाल

Last Updated:

Success Story: शिवोत्तम कुमार का चयन माइक्रोसॉफ्ट में जूनियर डाटा साइंटिस्ट के पद पर हुआ है, जिसे 55 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है. उन्होंने आईआईटी मद्रास से डाटा साइंस में बीएस किया है.

हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी पंचायत के शिवोत्तम कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. शिवोत्तम का विश्व प्रसिद्ध आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में जूनियर डाटा साइंटिस्ट के पद पर चयन हुआ है, जिसे 55 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है.

Darbhanga

शिवोत्तम ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई जीसस एंड मैरी एकेडमी दरभंगा से की है. 2020 में सीबीएसई से 10वीं पास करने के बाद उन्होंने बिहार बोर्ड से मधुबनी के जीतवारपुर +2 उच्च विद्यालय से आईएससी कृषि से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद उन्होंने आईआईटी मद्रास से चार वर्षीय ऑनलाइन कोर्स बीएस इन डाटा साइंस एंड एप्लीकेशन में दाखिला लिया.

Darbhanga

शिवोत्तम का चयन माइक्रोसॉफ्ट के हैदराबाद स्थित अझूरे डाटा एंड AI टीम में हुआ है. गूगल ने भी बैंगलोर के लिए 37 लाख के पैकेज पर उनका चयन किया था, लेकिन उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को चुना. शिवोत्तम की इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी की लहर है.

Darbhanga

शिवोत्तम के दादी चंद्रकांती देवी और दादा राम एकबाल चौधरी अपनी पोते की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. दादी का कहना है कि अब उनकी उम्र 5-10 वर्ष बढ़ गई है. चाचा रणविजय सांडिल्य और चाची निभा कुमारी भी गदगद हैं. बड़े भाई नरोत्तम कुमार, जो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं, कहते हैं कि अब उन पर जल्दी परिणाम देने का दबाव बढ़ गया है .

homebusiness

मिथिला से माइक्रोसॉफ्ट तक! शिवोत्तम को मिला 55 लाख का पैकेज, AI में दिखाएंगे

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *