Last Updated:
क्या आप जानते हैं कि शम्मी कपूर भारत के पहले इंटरनेट यूजर्स में से एक थे. 90 के दशक में जब भारत में ऑफिशियल तौर पर इंटरनेट नहीं आया था, तब शम्मी कपूर इसे इस्तेमाल कर रहे थे.

90 के दशक में जब भारत में ऑफिशियल तौर पर इंटरनेट नहीं आया था, तब शम्मी कपूर इसे इस्तेमाल कर रहे थे. स्टीव जॉब्स की कंपनी ऐपल इंक (Apple Inc.) के जरिए उन्होंने इंटरनेट कनेक्शन लिया. उस समय वे 50 साल के थे और उन्होंने वर्ल्ड वाइड वेब को एक्सप्लोर करना शुरू किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि साल 1994 में ब्रिटिश टेलीकॉम ने उन्हें वीएसएनएल (VSNL) के जरिए एक खास लाइन दी थी, जबकि भारत में इंटरनेट साल 1995 में शुरू हुआ.
तकनीक के इस शौक के चलते उन्होंने ऐपल मैकिंटॉश क्लासिक डेस्कटॉप खरीदा और इंटरनेशनल डायल-अप कनेक्शन लिया. उन्होंने एक खास वेबसाइट बनाई. junglee.org.in यूआरएल वाली यह ‘कपूर फैमिली वेबसाइट’ आज भी मौजूद है और अपने मूल डिजाइन में है, जिसे शम्मी कपूर ने खुद बनाया था. इसमें अब तक कोई नया अपडेट नहीं किया गया है, लेकिन इसमें आज भी ‘जंगली’ स्टार की फिल्मों के सेट से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरें और कपूर परिवार की जानकारी मौजूद है.
फिल्मों के बाद टेक्नोलॉजी को बनाया अपना जुनून
शम्मी कपूर ने इंटरनेट यूजर्स कम्युनिटी ऑफ इंडिया (IUCI) की स्थापना की और एथिकल हैकर्स एसोसिएशन जैसे संगठनों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. फिल्मी करियर के बाद उन्होंने कंप्यूटर और इंटरनेट को अपनी दुनिया बना लिया. वे हमेशा Mac यूजर रहे और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थे.
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें
.