भारत में इंटरनेट आने से पहले ही ऑनलाइन थे शम्मी कपूर! 1994 में VSNL से लिया कनेक्शन, बॉलीवुड का पहला ‘डिजिटल हीरो’

Last Updated:

क्या आप जानते हैं कि शम्मी कपूर भारत के पहले इंटरनेट यूजर्स में से एक थे. 90 के दशक में जब भारत में ऑफिशियल तौर पर इंटरनेट नहीं आया था, तब शम्मी कपूर इसे इस्तेमाल कर रहे थे.

भारत में इंटरनेट आने से पहले ही ऑनलाइन थे शम्मी कपूर! 1994 में लिया था कनेक्शनमगर इस ऐड को देखकर राज कपूर काफी निराश हो गए थे. उन्हें छोटे भाई पर काफी गुस्सा भी आया था. एक बार पूरा कपूर परिवार साथ में हॉन्गकॉन्ग जा रहा था. तभी एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ कि राज कपूर ने जंगली एक्टर को डांट लगाई थी.
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) का निधन आज से 14 साल पहले यानी 14 अगस्त 2011 को हुआ था. उन्हें शानदार एक्टिंग, जोशीले डांस और करिश्माई स्क्रीन प्रजेंस के लिए हमेशा याद किया जाता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटों में दूसरे नंबर के शम्मी कपूर भारत के सबसे पहले इंटरनेट यूजर्स में से एक थे.

90 के दशक में जब भारत में ऑफिशियल तौर पर इंटरनेट नहीं आया था, तब शम्मी कपूर इसे इस्तेमाल कर रहे थे. स्टीव जॉब्स की कंपनी ऐपल इंक (Apple Inc.) के जरिए उन्होंने इंटरनेट कनेक्शन लिया. उस समय वे 50 साल के थे और उन्होंने वर्ल्ड वाइड वेब को एक्सप्लोर करना शुरू किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि साल 1994 में ब्रिटिश टेलीकॉम ने उन्हें वीएसएनएल (VSNL) के जरिए एक खास लाइन दी थी, जबकि भारत में इंटरनेट साल 1995 में शुरू हुआ.

कपूर परिवार की वेबसाइट बनाने वाले पहले शख्स थे शम्मी कपूर
तकनीक के इस शौक के चलते उन्होंने ऐपल मैकिंटॉश क्लासिक डेस्कटॉप खरीदा और इंटरनेशनल डायल-अप कनेक्शन लिया. उन्होंने एक खास वेबसाइट बनाई. junglee.org.in यूआरएल वाली यह ‘कपूर फैमिली वेबसाइट’ आज भी मौजूद है और अपने मूल डिजाइन में है, जिसे शम्मी कपूर ने खुद बनाया था. इसमें अब तक कोई नया अपडेट नहीं किया गया है, लेकिन इसमें आज भी ‘जंगली’ स्टार की फिल्मों के सेट से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरें और कपूर परिवार की जानकारी मौजूद है.

फिल्मों के बाद टेक्नोलॉजी को बनाया अपना जुनून
शम्मी कपूर ने इंटरनेट यूजर्स कम्युनिटी ऑफ इंडिया (IUCI) की स्थापना की और एथिकल हैकर्स एसोसिएशन जैसे संगठनों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. फिल्मी करियर के बाद उन्होंने कंप्यूटर और इंटरनेट को अपनी दुनिया बना लिया. वे हमेशा Mac यूजर रहे और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थे.

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

भारत में इंटरनेट आने से पहले ही ऑनलाइन थे शम्मी कपूर! 1994 में लिया था कनेक्शन

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *