Last Updated:
Kitchen Garden Tips : मनी प्लांट की जड़ों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए चाय की बेकार पत्तियां और आलू के छिलके एकदम फ्री और असरदार उपाय हैं. इन प्राकृतिक खादों से मनी प्लांट की ग्रोथ इतनी जबरदस्त होगी कि पड़ोस…और पढ़ें
श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विज्ञान विभाग के HOD प्रो. अशोक कुमार सिंह के मुताबिक मनी प्लांट एक सदाबहार बेल के रूप में बढ़ने वाला पौधा है. इसकी हरी पत्तियां आंखों को ठंडक और घर के वातावरण को ताजगी से भर देती हैं. मनी प्लांट को गमले में लगाने से पहले उसमें अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी डालनी चाहिए. पौधे को लगाने के बाद ध्यान रखें कि पानी ज्यादा न हो. जब मिट्टी सूख जाए तभी उसमें पानी डालें. जो पत्तियां सूख जाएं, उन्हें तोड़कर फेंक दें.
घर पर ऐसे तैयार करें खाद
लगातार इस पौधे में पानी डालने से मिट्टी गीली हो जाती है, जिससे मनी प्लांट का विकास रुक सकता है. मनी प्लांट के लिए महंगी खाद की जरूरत नहीं है. घर की रसोई से निकलने वाले साग-सब्जियों के छिलकों से आप जैविक खाद बना सकते हैं. इसके लिए रोज के छिलकों को एक जगह इकट्ठा करें और उस पर थोड़ा-थोड़ा मिट्टी छिड़कते रहें. लगभग दो महीने में यह बेहतरीन जैविक खाद बन जाएगी, जो बाजार की खाद से भी ज्यादा असर करेगी. इसके अलावा भी मनी प्लांट को बढ़ावा देने के कई उपाय हैं.
फ्री का ये उपाय भी कारगर
लगभग हर घर में चाय बनती है, और बची हुई पत्ती को फेंक दिया जाता है, लेकिन यह मनी प्लांट के लिए बहुत अच्छी हो सकती है. बस ध्यान रखें कि चाय की पत्ती को अच्छी तरह से पानी से धो लें, ताकि उसमें चीनी या दूध न रहे, वरना चींटियां लग सकती हैं. इसके बाद पत्ती को मनी प्लांट की मिट्टी में अच्छी तरह से मिला दें.
.