एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज कौन, टीम इंडिया के कितने लिस्ट में देखिए

Test Records: टेस्ट क्रिकेट को गेंदबाजों का खेल कहा जाता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जब किसी गेंदबाज को पूरे मैच में जमकर मार पड़ती है. ऐसे कई उदाहरण हैं जब गेंदबाजों को एक टेस्ट मैच में 300 से ज्यादा रन खर्च करने पड़े हैं. इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की.

टॉमी स्कॉट (374 रन) – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 1930

वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर टॉमी स्कॉट इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ किंग्स्टन टेस्ट में 105.2 ओवर में 374 रन देकर 9 विकेट झटके थे. उनका इकॉनमी रेट 3.55 का था. हालांकि इस मैच में उन्होंने विकेट भी लिए, लेकिन रन काफी खर्च हो गए थे.

जेसन क्रेजा (358 रन) – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2008

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर जेसन क्रेजा ने नागपुर टेस्ट 2008 में भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए 74.5 ओवर में 358 रन देकर 12 विकेट लिए थे. उनके लिए ये एक मिला-जुला अनुभव था. जहां एक तरफ उन्होंने विकेटों की झड़ी लगा दी थी, वहीं दूसरी तरफ उनके ओवर में रनों का अंबार खड़ा हो गया था.

जाहिद महमूद (319 रन) – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 2022

पाकिस्तान के स्पिनर जाहिद महमूद ने 2022 में रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 44 ओवर में 319 रन दिए थे और 6 विकेट चटकाए थे. उनका इकॉनमी रेट 7.25 का रहा, जो दर्शाता है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया था.

केशव महाराज (318 रन) – साउथ अफ्रीका बनाम भारत, 2019

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को 2019 के विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत के बल्लेबाजों ने खूब निशाना बनाया. इस मैच में उन्होंने 77 ओवर में 318 रन देकर 5 विकेट लिए थे. भारत के रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने उस मैच में दोहरा शतक जड़ा था.

आर्थर मैली (308 रन) – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1924

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर आर्थर मैली ने 1924 के सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 63 ओवर (8-बॉल ओवर) में 308 रन खर्च किए थे और 7 विकेट हासिल किए थे. अपने करियर में दो बार उन्होंने 300 रन खर्च करने का आंकड़ा पार किया था.  उस दौर में 8 गेंद का ओवर प्रचलन में था.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *